ETV Bharat / state

नवादा बाल सुधार गृह में किशोर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, कटघरे में चाइल्ड होम प्रबंधन - suicide in nawada bal sudhar griha

बिहार के नवादा के बाल सुधार गृह (nawada bal sudhar griha) में एक आरोपित किशोर का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है. मृतक किशोर गया जिले का रहने वाला था जिसे बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. पढ़ें पूरी खबर..

teenager commit suicide in nawada bal sudhar griha
teenager commit suicide in nawada bal sudhar griha
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 1:48 PM IST

नवादा: नवादा बाल सुधार गृह में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (teenager commit suicide in nawada) कर ली है. मृतक किशोर गया जिले का रहने वाला बताया जाता है. किशोर को अभी दो दिन पूर्व हिसुआ थाना के विश्व शांति चौक से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. किशोर के पास से बाइक की मास्टर चाबी मिली थी, जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह (suicide in nawada bal sudhar griha) में रखा गया था.

पढ़ें- बेगूसराय: बंद कमरे में पंखे से लटक कर युवक ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

नवादा बाल सुधार गृह में आत्महत्या: नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदारी स्थित बाल सुधार गृह में 15 वर्षीय बाल कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद बाल सुधार गृह के अधिकारी आनन-फानन में किशोर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

सुधार गृह के अधिकारी नदारद: आपको बता दें कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है. वहीं सदर एसडीओ उमेश कुमारी भारती ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद और डॉक्टर बी पी सिंह शामिल हैं. बता दें कि बाल सुधार गृह के एक भी अधिकारी सदर अस्पताल में मौजूद नहीं थे. अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

"मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गयी है. किशोर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. नए गाइडलाइन के मुताबिक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाएगा. क्योंकि फॉरेंसिक मेडिसिन डॉक्टर का होना जरूरी है जो नवादा सदर अस्पताल में नहीं हैं. शव पटना भेजा जाएगा. परिजन गया में रहते हैं, उन्हें सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है."- उमेश भारती, सदर एसडीओ

पढ़ेंः पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पढ़ें: पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


नवादा: नवादा बाल सुधार गृह में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (teenager commit suicide in nawada) कर ली है. मृतक किशोर गया जिले का रहने वाला बताया जाता है. किशोर को अभी दो दिन पूर्व हिसुआ थाना के विश्व शांति चौक से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. किशोर के पास से बाइक की मास्टर चाबी मिली थी, जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह (suicide in nawada bal sudhar griha) में रखा गया था.

पढ़ें- बेगूसराय: बंद कमरे में पंखे से लटक कर युवक ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

नवादा बाल सुधार गृह में आत्महत्या: नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदारी स्थित बाल सुधार गृह में 15 वर्षीय बाल कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने से सनसनी फैल गयी है. घटना के बाद बाल सुधार गृह के अधिकारी आनन-फानन में किशोर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

सुधार गृह के अधिकारी नदारद: आपको बता दें कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है. वहीं सदर एसडीओ उमेश कुमारी भारती ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद और डॉक्टर बी पी सिंह शामिल हैं. बता दें कि बाल सुधार गृह के एक भी अधिकारी सदर अस्पताल में मौजूद नहीं थे. अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

"मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गयी है. किशोर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. नए गाइडलाइन के मुताबिक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाएगा. क्योंकि फॉरेंसिक मेडिसिन डॉक्टर का होना जरूरी है जो नवादा सदर अस्पताल में नहीं हैं. शव पटना भेजा जाएगा. परिजन गया में रहते हैं, उन्हें सूचना दे दी गयी है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है."- उमेश भारती, सदर एसडीओ

पढ़ेंः पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पढ़ें: पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.