नवादा: उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड (Rajauli Block) क्षेत्र में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने के लिए देर शाम पुलिस ने हरदिया के जाजपुर मोहल्ले में स्थानीय चौकीदार के साथ भ्रमण किया. इस दौरान रजौली इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार तरुण नशे की हालत में धुत मिले. इनके साथ दो और लोग संदीप कुमार और उदेश कुमार भी नशे की हालत में पकड़े गए.
ये भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी उतनी सफल नहीं, यहां सरकारी तंत्र में ही छेद- NCW
रजौली चेक पोस्ट पर तीनों के ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब इन तीनों पर आगे की कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में है.
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान हरदिया के जाजपुर से शराब के नशे में होने की शंका पर तीनों को हिरासत में लिया गया था. इनकी जांच की गई. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद इन्हें उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री जी..! शराबबंदी की कई बार हो गई समीक्षा, लेकिन रोजगार के लिए कब करेंगे बैठक?'
थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में रजौली के संजय कुमार तरुण, महसई मोहल्ले के संदीप कुमार और दुलरपुरा गांव के उदेश कुमार शामिल हैं. शराब के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि बिहार में हाल ही में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार ने सभी जिला पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से जुट गई है.