नवादा: जिले के नरहट स्थित सीताराम मठ के 100 एकड़ जमीन पर असमाजिक तत्वों ने लाल झंडा लगा दिया गया है. इसके साथ ही स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी भी दी गई है. इस मामले में स्वामी जी ने 28 नामजद और अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाया है. वहीं रंगनाथाचार्य ने एक साजिश के तहत एससी/एसटी धारा का झूठा एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है.
सैकड़ों एकड़ पर लाल झंडा
नरहट स्थित सीताराम मठ है, जिसके अधिन करीब 400 बिगहा जमीन है. इसके आय से कई कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं. इसका मूल स्वामित्व रंगनाथाचार्य जी हैं. कई असमाजिक तत्व मठ के जमीन को अवैध पूर्वक कब्जा करने में लगे हुए हैं. कई लोगों ने बिना अनुमति अवैध कब्जा कर घर बना लिया हैं. जब इसका विरोध ग्रामीणों और स्वामी जी ने किया तो, असमाजिक तत्वों ने मठ के जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया. इसके साथ ही जमीन पर किसी तरह के कृषि कार्य करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है.
एसपी से सुरक्षा की गुहार
स्वामी रंगनाथाचार्य ने एसपी को पत्र लिखकर गुहार की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मठ के जमीन पर असमाजिक तत्व कब्जा करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग प्रतिबंधित संगठनों के संपर्क में हैं. स्वामी जी पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताते हुए हत्या होने की बात जताई. स्वामी रंगनाथाचार्य ने बताया है की नरहट शक्तिपीठ के अधीन कई शाखाएं अरवल, गया जिले में है. इसके साथ ही उनका लगातार भ्रमण कार्य होता रहता है.
नवादा: मठ की जमीन पर लगाया लाल झंडा, 'स्वामी जी' को मिली जान से मारने की धमकी - स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी
नवादा जिले के सीताराम मठ के 100 एकड़ जमीन पर असमाजिक तत्वों ने लाल झंडा गाड़ दिया हैं और स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी दिया हैं. इस मामले में स्वामी जी ने 28 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया हैं. इसके साथ ही एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाया है.
नवादा: जिले के नरहट स्थित सीताराम मठ के 100 एकड़ जमीन पर असमाजिक तत्वों ने लाल झंडा लगा दिया गया है. इसके साथ ही स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी भी दी गई है. इस मामले में स्वामी जी ने 28 नामजद और अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाया है. वहीं रंगनाथाचार्य ने एक साजिश के तहत एससी/एसटी धारा का झूठा एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है.
सैकड़ों एकड़ पर लाल झंडा
नरहट स्थित सीताराम मठ है, जिसके अधिन करीब 400 बिगहा जमीन है. इसके आय से कई कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं. इसका मूल स्वामित्व रंगनाथाचार्य जी हैं. कई असमाजिक तत्व मठ के जमीन को अवैध पूर्वक कब्जा करने में लगे हुए हैं. कई लोगों ने बिना अनुमति अवैध कब्जा कर घर बना लिया हैं. जब इसका विरोध ग्रामीणों और स्वामी जी ने किया तो, असमाजिक तत्वों ने मठ के जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया. इसके साथ ही जमीन पर किसी तरह के कृषि कार्य करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है.
एसपी से सुरक्षा की गुहार
स्वामी रंगनाथाचार्य ने एसपी को पत्र लिखकर गुहार की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मठ के जमीन पर असमाजिक तत्व कब्जा करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग प्रतिबंधित संगठनों के संपर्क में हैं. स्वामी जी पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताते हुए हत्या होने की बात जताई. स्वामी रंगनाथाचार्य ने बताया है की नरहट शक्तिपीठ के अधीन कई शाखाएं अरवल, गया जिले में है. इसके साथ ही उनका लगातार भ्रमण कार्य होता रहता है.