ETV Bharat / state

नवादा: मठ की जमीन पर लगाया लाल झंडा, 'स्वामी जी' को मिली जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 2:28 PM IST

नवादा जिले के सीताराम मठ के 100 एकड़ जमीन पर असमाजिक तत्वों ने लाल झंडा गाड़ दिया हैं और स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी दिया हैं. इस मामले में स्वामी जी ने 28 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया हैं. इसके साथ ही एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाया है.

swami ranganathacharya threatened to die
मठ के जमीन पर गाड़ा गया लाल झंड़ा

नवादा: जिले के नरहट स्थित सीताराम मठ के 100 एकड़ जमीन पर असमाजिक तत्वों ने लाल झंडा लगा दिया गया है. इसके साथ ही स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी भी दी गई है. इस मामले में स्वामी जी ने 28 नामजद और अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाया है. वहीं रंगनाथाचार्य ने एक साजिश के तहत एससी/एसटी धारा का झूठा एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है.
सैकड़ों एकड़ पर लाल झंडा
नरहट स्थित सीताराम मठ है, जिसके अधिन करीब 400 बिगहा जमीन है. इसके आय से कई कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं. इसका मूल स्वामित्व रंगनाथाचार्य जी हैं. कई असमाजिक तत्व मठ के जमीन को अवैध पूर्वक कब्जा करने में लगे हुए हैं. कई लोगों ने बिना अनुमति अवैध कब्जा कर घर बना लिया हैं. जब इसका विरोध ग्रामीणों और स्वामी जी ने किया तो, असमाजिक तत्वों ने मठ के जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया. इसके साथ ही जमीन पर किसी तरह के कृषि कार्य करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है.
एसपी से सुरक्षा की गुहार
स्वामी रंगनाथाचार्य ने एसपी को पत्र लिखकर गुहार की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मठ के जमीन पर असमाजिक तत्व कब्जा करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग प्रतिबंधित संगठनों के संपर्क में हैं. स्वामी जी पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताते हुए हत्या होने की बात जताई. स्वामी रंगनाथाचार्य ने बताया है की नरहट शक्तिपीठ के अधीन कई शाखाएं अरवल, गया जिले में है. इसके साथ ही उनका लगातार भ्रमण कार्य होता रहता है.

swami ranganathacharya threatened to die
मठ की जमीन पर गाड़ा गया लाल झंड़ा
28 नामजद और अन्य अज्ञात पर एफआईआरबीते 12 जुलाई को मठ के जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध जमीन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा था. इसका विरोध करने पर 100 से अधिक लोगों ने स्वामी रंगनाथाचार्य को घेरकर हमला कर दिया. स्वामी रंगनाथाचार्य ने 28 नामजद और अज्ञातों के खिलाफ नरहट थाने में लिखित शिकायत एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें मनौअर हुसैन, राजवंशी, बाबूलाल राजवंशी, राजकुमार राजवंशी, धनराज राजवंशी, दीपक राजवंशी, शौरव राजवंशी, नंदू राजवंशी की पत्नी वाद सदस्य, जुबेर राजवंशी, पवन राजवंशी, रौशन राजवंशी, गणेश सिंह, सचिन कुमार, पोपल सिंह, विजय कुमार, नवीन कुमार, वीपिन कुमार, रितिक कुमार, मनौअर हुसैन की बेटी, धनराज राजवंशी की पत्नी ,राजकुमार राजवंशी की पत्नी, ज़ुबैर राजवंशी की पत्नी, गणेश सिंह की पत्नी, पोपल सिंह की पत्नी, राजेश सिंह की पत्नी शामिल हैं.

नवादा: जिले के नरहट स्थित सीताराम मठ के 100 एकड़ जमीन पर असमाजिक तत्वों ने लाल झंडा लगा दिया गया है. इसके साथ ही स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी भी दी गई है. इस मामले में स्वामी जी ने 28 नामजद और अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाया है. वहीं रंगनाथाचार्य ने एक साजिश के तहत एससी/एसटी धारा का झूठा एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है.
सैकड़ों एकड़ पर लाल झंडा
नरहट स्थित सीताराम मठ है, जिसके अधिन करीब 400 बिगहा जमीन है. इसके आय से कई कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं. इसका मूल स्वामित्व रंगनाथाचार्य जी हैं. कई असमाजिक तत्व मठ के जमीन को अवैध पूर्वक कब्जा करने में लगे हुए हैं. कई लोगों ने बिना अनुमति अवैध कब्जा कर घर बना लिया हैं. जब इसका विरोध ग्रामीणों और स्वामी जी ने किया तो, असमाजिक तत्वों ने मठ के जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया. इसके साथ ही जमीन पर किसी तरह के कृषि कार्य करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है.
एसपी से सुरक्षा की गुहार
स्वामी रंगनाथाचार्य ने एसपी को पत्र लिखकर गुहार की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मठ के जमीन पर असमाजिक तत्व कब्जा करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग प्रतिबंधित संगठनों के संपर्क में हैं. स्वामी जी पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताते हुए हत्या होने की बात जताई. स्वामी रंगनाथाचार्य ने बताया है की नरहट शक्तिपीठ के अधीन कई शाखाएं अरवल, गया जिले में है. इसके साथ ही उनका लगातार भ्रमण कार्य होता रहता है.

swami ranganathacharya threatened to die
मठ की जमीन पर गाड़ा गया लाल झंड़ा
28 नामजद और अन्य अज्ञात पर एफआईआरबीते 12 जुलाई को मठ के जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध जमीन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा था. इसका विरोध करने पर 100 से अधिक लोगों ने स्वामी रंगनाथाचार्य को घेरकर हमला कर दिया. स्वामी रंगनाथाचार्य ने 28 नामजद और अज्ञातों के खिलाफ नरहट थाने में लिखित शिकायत एफआईआर दर्ज कराया है. इसमें मनौअर हुसैन, राजवंशी, बाबूलाल राजवंशी, राजकुमार राजवंशी, धनराज राजवंशी, दीपक राजवंशी, शौरव राजवंशी, नंदू राजवंशी की पत्नी वाद सदस्य, जुबेर राजवंशी, पवन राजवंशी, रौशन राजवंशी, गणेश सिंह, सचिन कुमार, पोपल सिंह, विजय कुमार, नवीन कुमार, वीपिन कुमार, रितिक कुमार, मनौअर हुसैन की बेटी, धनराज राजवंशी की पत्नी ,राजकुमार राजवंशी की पत्नी, ज़ुबैर राजवंशी की पत्नी, गणेश सिंह की पत्नी, पोपल सिंह की पत्नी, राजेश सिंह की पत्नी शामिल हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.