नवादा: बिहार के नवादा स्थित राम लाल इंटर विद्यालय (Ram Lal Inter School in Nawada) तारगीर में शिक्षिका की विदाई का एक इमोशनल करने वाला वीडियो देखने को मिला है. स्कूल में जनवरी 2011 से सामाजिक विज्ञान विषय की शिक्षिका के रूप में जुड़ने वाली डॉ. विनीता प्रिया ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी विदाई पर बच्चे ही नहीं अभिभावकों को भी काफी खलेगा. टीचर और छात्रों का वीडियो सभी को इमोशनल करने वाला है.
पढ़ें-लफंगों से परेशान है मसौढ़ी संस्कृत विद्यालय की छात्राएं, डीएसपी से लगाई मदद गुहार
12 साल बाद कराया ट्रांसफर: डॉ. विनीता प्रिया बुधवार को जब 12 साल बाद ट्रांसफर लेकर विद्यालय से विदा हो रही थी, उस समय कुछ देर के लिए मानों सबकी सांसे ठहर सी गई. स्कूली बच्चों को अपनी प्रिय शिक्षिका का विद्यालय से जाना खूब खल रहा था. बच्चे कदम-कदम पर अपनी शिक्षिका डॉ. विनीता प्रिया का रास्ता रोके खड़ीं थीं. कोई उनके गले से लिपटकर बेजार होकर रो रही थी, तो कोई उन्हें विद्यालय से नहीं जाने की जिद्द पर रास्ता रोके खड़ी थी.
फूट-फूट कर रोईं शिक्षिका: बच्चों के जिद के आगे शिक्षिका भी बेबस दिख रही थी. बच्चों को छोड़ कर जाना उन्हें भी खल रहा था. उनकी आंखों से भी आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे थे. विद्यालय के अन्य शिक्षक नौकरी में स्थानांतरण का हवाला देकर बच्चों को शिक्षिका का रास्ता छोड़ने की बात कहते हैं, पर बच्चे कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे.
विद्यालय ने की शिक्षिका की तारीफ: काफी समझाने और बार-बार विद्यालय आने के आश्वासन के बाद बच्चे शांत हुए और शिक्षिका डॉ. विनीता प्रिया को भारी मन से जाने दिया. इसके पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा डॉ. विनीता प्रिया के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने उनका विद्यालय से जाना विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति बताया. साथ ही कहा कि ऐसी शिक्षका बार-बार विद्यालय को नहीं मिलती हैं. इन्होंने विद्यालय में पूरी इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जवाबदेही का निर्वहन किया.
पढ़ें-छात्रा ने पूछा सवाल तो IAS अफसर बोलीं- 'इसलिए नहीं दे सकते सैनिटरी पैड'