ETV Bharat / state

कोटा से लौटे स्टूडेन्ट्स ने जिला प्रशासन पर लगाया अव्यवस्था का आरोप

author img

By

Published : May 5, 2020, 10:59 AM IST

कोटा से लौटे छात्रों ने बताया कि 2 बजे गया आने के बाद से अभी तक हमलोगों को खाना तो छोड़िए पानी तक नहीं मिला. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की गई. एक सीट पर दो- दो बच्चों को बैठाया गया.

administration
administration

नवादाः लॉक डाउन के वजह से पिछले एक महीने से कोटा में फंसे जिले के बच्चों को आखिरकार घर लौटने का अवसर मिला और सोमवार को अपने गृह जिला पहुंचे. जहां पहुंचते ही बच्चों ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोटा से गया तक हमलोगों को कोई दिक्कतें नहीं आई. लेकिन गया से नवादा आने में काफी दिक्कतें हुई.

जिला प्रशासन पर आरोप
वहीं, उन्होंने बताया कि 12 बजे गया आने के बाद से अभी तक हमलोगों को खाना तो छोड़िए पानी तक नहीं मिला. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की गई. एक सीट पर दो- दो बच्चों को बैठाया गया. वहीं, बच्चों के परिजन भी जिला व्यवस्था से नाराज दिखे. उन्होंने कहा हमारे बच्चे को खाना मिला ना पानी, भेड़-बकड़ी की तरह लाया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'न मिला नाश्त न पानी'
बात दें कि कोटा से रविवार को स्टूडेंट को लेकर स्पेशल ट्रेन करीब 12 बजे गया पहुंची. जहां से जिला प्रशासन को इन छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बसों से सुरक्षित लाना था. जबकि प्रशासन की ओर से भेजे गए बसों में ऐसा नहीं देखा गया. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया था. लिहाजा स्टूडेंट नवादा शहर के आईटीआई क्वारंटीन सेंटर में गया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद भी 6 घंटे देर से बिना नाश्ता-पानी किए पहुंचे. जिसकी वजह से उनकी नाराजगी देखने को मिली.

होम क्वारंटीन में भेजे गए छात्र-छात्रा
हालांकि, सदर अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि क्वॉरेंटीन सेंटर में छात्र-छात्राओं के अगल-अलग ठहरने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई थी. उन्हें कुछ देर आराम करने के बाद उन्हें रेफ्रेशमेन्ट दिया गया. उसके बाद मेडिकल चेकअप के बाद होम क्वॉरेंटीन के लिए भेज दिया गया.

नवादाः लॉक डाउन के वजह से पिछले एक महीने से कोटा में फंसे जिले के बच्चों को आखिरकार घर लौटने का अवसर मिला और सोमवार को अपने गृह जिला पहुंचे. जहां पहुंचते ही बच्चों ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोटा से गया तक हमलोगों को कोई दिक्कतें नहीं आई. लेकिन गया से नवादा आने में काफी दिक्कतें हुई.

जिला प्रशासन पर आरोप
वहीं, उन्होंने बताया कि 12 बजे गया आने के बाद से अभी तक हमलोगों को खाना तो छोड़िए पानी तक नहीं मिला. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की गई. एक सीट पर दो- दो बच्चों को बैठाया गया. वहीं, बच्चों के परिजन भी जिला व्यवस्था से नाराज दिखे. उन्होंने कहा हमारे बच्चे को खाना मिला ना पानी, भेड़-बकड़ी की तरह लाया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'न मिला नाश्त न पानी'
बात दें कि कोटा से रविवार को स्टूडेंट को लेकर स्पेशल ट्रेन करीब 12 बजे गया पहुंची. जहां से जिला प्रशासन को इन छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बसों से सुरक्षित लाना था. जबकि प्रशासन की ओर से भेजे गए बसों में ऐसा नहीं देखा गया. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया था. लिहाजा स्टूडेंट नवादा शहर के आईटीआई क्वारंटीन सेंटर में गया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद भी 6 घंटे देर से बिना नाश्ता-पानी किए पहुंचे. जिसकी वजह से उनकी नाराजगी देखने को मिली.

होम क्वारंटीन में भेजे गए छात्र-छात्रा
हालांकि, सदर अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि क्वॉरेंटीन सेंटर में छात्र-छात्राओं के अगल-अलग ठहरने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई थी. उन्हें कुछ देर आराम करने के बाद उन्हें रेफ्रेशमेन्ट दिया गया. उसके बाद मेडिकल चेकअप के बाद होम क्वॉरेंटीन के लिए भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.