नवादा: जिले में एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ के जवानों ने कुख्यात अपराधी पवन सिंह उर्फ कैलू सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके साथ अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी हुई है.
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने छापेमारी कर वांटेड अपराधी पवन सिंह उर्फ कैलू सिंह के साथ अन्य 4 अपराधियों को भी दबोचा है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. उस पर हत्या, अपहरण के मामले दर्ज थे. कई आरोपों में वह वांछित था.
बरामद हुआ गांजा
बता दें कि पवन सिंह उर्फ कैलू सिंह ने आपसी रंजिश में अपहृत गौरव कुमार के पिता सूरज सिंह को जान से मार दिया था. जिसके बाद अपहृत को नालंदा के गिरियक थाना अंतर्गत मृत अवस्था में बरामद किया गया. अपराधियों के पास से 2 किलो गांजा, 1 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल बरामद किया गया है.