नवादा: कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में हर कोई अपने-अपने स्तर से योगदान दे रहा है. जिले में एसएसबी 29वीं वाहिनी की ओर से अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया गया. जवानों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए.
मौके पर एसएसबी कैंप फतेहपुर के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि कोरोना जागरुकता अभियान 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर चलाया गया. ये अभियान सहायक कमांडेंट जयंत बोरा और उनकी पूरी टीम ने नक्सल क्षेत्र के कपूरी नगर के ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर चलाया.
कैंप में दी गई कोरोना से बचने की जानकारी
एसएसबी कैंप में लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव और उसके लक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही सोशल डिस्टेंस में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा गया कि बिना काम के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले. घर में रहें सुरक्षित रहें. साथी सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय घरों में सोशल डिस्टेंस में रहना है. साथ ही दिन में 3 से 4 बार साबुन से हाथ धोने जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई.