नवादा: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में डर का माहौल है. देश में भी लॉकडाउन जारी है. ऐसे में गरीब असहाय लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है. इन परिस्थितियों में एसएसबी की 29वीं वाहिनी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके के कई गांवों के लिए मसीहा बनकर आई.
एसएसबी ने किया गरीबों के बीच खाने के पैकेट का वितरण
कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लॉक डाउन के बाद पैदा हुई स्थिति को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों नयका नगर, कपुरी नगर, कृष्णा नगर गांव के असहाय लोगों के परिवारों के बीच खाने के पैकेट बांटे. एसएसबी की 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर असिस्टेंट कमांडेंट जयंता बोरा की टीम ने गरीबों के बीच खाने के पैकेट का वितरण किया.
लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए
इस दौरान वाहिनी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए. लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की गई. साथ ही लोगों को मास्क लगाने और बार-बार साबुन से हाथ-पैर धोने के लिए भी कहा गया. इस मौके पर एसएसबी के कई जवान मौजूद रहे.