नवादाः बिहार के नवादा में मानवता शर्मसार (Shame on humanity in Nawada) करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को पीट पीटकर जख्मी (son beat father) कर दिया. जिसे जख्मी हालत में लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मामला जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के चनरदेई का है. जख्मी पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः झगड़े के बाद सनकी शख्स ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से किया हमला
45 हजार कर्ज लिए थेः घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. लोगों ने बताया कि चनरदेई गांव निवासी राजकुमार दास बेटी की शादी के लिए 45 हजार रुपए कर्ज लिया था. दो साल बीतने के बाद भी राजकुमार ने महाजन को न तो ब्याज दिया और ना ही मूलधन वापस किया. इसके कारण महाजन उसे परेशान कर रहा था. राजकुमार ने बेटा नंदू दास से पैसे की मांग की तो बेटे ने पिता को मारपीट कर अधमरा कर दिया. घटना के बाद लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
रुपए की बात करने पर मारपीटः लोगों ने बताया कि पिता की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. बताया कि पीड़ित ने सिर्फ पैसा की बात कहा था. इतने में बेटा गुस्से से लाल हो गया. जिसके बाद उसने अपने पीटा के साथ मारपीट की. गांव के लोग बीच बचाव में नहीं आते तो आज कोई अनहोनी हो जाती. जख्मी को आनन फानन में भर्ती कराया है.
"जिस समय 45 हजार कर्ज लिए थे, उस समय नंदू ने 30 हजार रुपये लौटाने का भार अपने ऊपर लिया था, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी बेटा ने अभी तक एक रुपये भी नहीं लौटाया. आज जब रुपये देने को कहा तो उल्टे मेरे साथ मारपीट की." - राजकुमार दास, पीड़ित