ETV Bharat / state

नवादा: क्वारंटीन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवाने में अधिकारी फेल, उड़ रही धज्जियां

तस्वीर में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि इस क्वारंटीन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बाबजूद इसके वहां तैनात अधिकारी इसका सख्ती से पालन नहीं करवा पा रहे हैं. जो आने वाले दिनों में मुसीबत का कारण बन सकता है.

सोशल
सोशल
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:23 AM IST

नवादा: कोरोना पॉजिटिव मामले में जिले ने दहाई का अंक पार कर लिया है. सरकार की ओर से हर निर्देश में अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाने को कहा जा रहा है. लेकिन, क्वारंटीन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अधिकारी बेखबर हैं.

दरअसल, जिले के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने पत्रकारों के सूचना देने के उद्देश्य से बनाये गए ग्रुप में एक वीडियो डाला है जोकि रजौली के क्वारंटीन सेंटर का है. यहां रोजा के दौरान अपल्पसंख्यक समुदाय के लोग एक जुट होकर रोजा तोड़ने और अल्ला से कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाने के लिए इबादत कर रहे हैं. लेकिन, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन
इस तस्वीर में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि इस क्वारंटीन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि इस क्वारंटीन सेंटर पर एसडीओ, बीडीओ, सीओ को मॉनिटरिंग की जिम्मेदरी दी गई है. उन्हें सरकार के सारे निर्देशों को पालन कराना है. ये अधिकारी यहां हर दिन दौरा करते हैं. बावजूद इसके वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा पा रहे हैं.

सेंटर पर मिल चुका है कोरोना पॉजिटिव मरीज
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे से अधिकारी बेखबर हैं? क्या उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है? या ऐसा सबकुछ उनकी लापरवाही की वजह से हो रहा है? अगर ऐसा है तो ये लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि पिछले दो दिनों में जिले के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें एक पॉजिटिव मरीज इस सेंटर पर भी मिल चुका है. ऐसे में अधिकारियों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है. नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

नवादा: कोरोना पॉजिटिव मामले में जिले ने दहाई का अंक पार कर लिया है. सरकार की ओर से हर निर्देश में अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाने को कहा जा रहा है. लेकिन, क्वारंटीन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अधिकारी बेखबर हैं.

दरअसल, जिले के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने पत्रकारों के सूचना देने के उद्देश्य से बनाये गए ग्रुप में एक वीडियो डाला है जोकि रजौली के क्वारंटीन सेंटर का है. यहां रोजा के दौरान अपल्पसंख्यक समुदाय के लोग एक जुट होकर रोजा तोड़ने और अल्ला से कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाने के लिए इबादत कर रहे हैं. लेकिन, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन
इस तस्वीर में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि इस क्वारंटीन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि इस क्वारंटीन सेंटर पर एसडीओ, बीडीओ, सीओ को मॉनिटरिंग की जिम्मेदरी दी गई है. उन्हें सरकार के सारे निर्देशों को पालन कराना है. ये अधिकारी यहां हर दिन दौरा करते हैं. बावजूद इसके वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा पा रहे हैं.

सेंटर पर मिल चुका है कोरोना पॉजिटिव मरीज
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे से अधिकारी बेखबर हैं? क्या उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है? या ऐसा सबकुछ उनकी लापरवाही की वजह से हो रहा है? अगर ऐसा है तो ये लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि पिछले दो दिनों में जिले के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें एक पॉजिटिव मरीज इस सेंटर पर भी मिल चुका है. ऐसे में अधिकारियों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है. नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.