नवादाः कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय भाग-02 के काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में नवादा डीएम यशपाल मीणा ने कार्यालय में योजना की प्रगति की समीक्षा (Sitamarhi Dm Held Meeting With officers) की. इस दौरान लंबित आवेदनों का निपटारा समय से करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएम ने डीआरसीसी के प्रबंधक को कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 06 हजार 524 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 04 हजार 289 को लाभ दिया जा चुका है.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार के 77 पुलिस ऑफिसर को 10 साल के लिए किया गया थाने से दूर, जानिए वजह..
जिलाधिकारी ने प्रबंधक से आवेदनों को अस्वीकृत किये जाने के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 15 हजार 885 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 13 हजार 499 को निष्पादित किया गया. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिले में 24 केन्द्र संचालित हैं. डीआरसीसी प्रबंधक को सभी केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि अबतक 10 से अधिक नियोजन मेला लगाया गया है, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में बेरोजगारों को रोजगार सुलभ कराया गया है. इस दौरान डीएम ने आगे से सभी नियोजन मेला डीआरसीसी में आयोजित करने का आदेश दिया. डीएम ने प्रबंधक को निर्देश दिया कि निजी कुशल युवा कार्यक्रम संचालन करने वाले कर्मियों के स्कील की जांच करायें. डीएम ने कुशल युवा केन्द्र में नामांकित बच्चों से प्रशिक्षण के बारे में फिडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया.
इन्हें भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना
सशक्त महिला, सक्षम महिला योजना के तहत महिलाओं को रोजगार के लिए 05 लाख तक की राशि बिना ऋण के दिया जाता है. इंटर पास लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पास लड़कियों को 50 हजार देने का प्रावधान है. सात निश्चय भाग 02 में सभी खेतों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि इसके तहत 309 योजनाओं को जिला में चिह्नित किया गया है. 02 हजार हेक्टर से अधिक क्षेत्रफल में सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से कार्य किया जाता है. डीएम ने संबंधित किसानों से सिंचाई के संबंध में फिडबैक प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायतों में संचालित नल-जल योजना की जांच करें. शहरों के कचड़े को डम्पिंग करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ और नगर पंचायत वारिसलीगंज और रजौली को कई आवश्यक निर्देश दिया गया.
इन्हें भी पढ़ें- Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
ओल्ड एज होम भवन के निर्माण के लिए भी स्थल के चयन करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. इसके लिए दो से तीन एकड़ जमीन संबंधित अंचलाधिकारी से सम्पर्क कर चिह्नित करने के लिए कहा गया. बिजलीकरण के लिए भी कई आवश्यक निर्देश सहायक अभियंता विद्युत को दिया गया. सभी सम्पर्क पथों को बेहतर बनानेऔर शहर को जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए बाईपास के निर्माण के लिए भी समीक्षा की गई.
सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 37 पशु चिकित्सालय कार्यरत है, जहां 34 डाॅक्टरों की तैनाती की गई है. बैठक में सिविल सर्जन निर्मला कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP