ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023: 'हाइट को लेकर लोग बनाते थे मजाक'.. नवादा की 4 फीट की श्वेता कौर बनी अफसर - Shweta Kumari Of Nawada Got 68th Rank In BPSC

बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा (BPSC 67th Combined Examination) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अबतक नवादा के 3 बेटे-बेटियों ने बाजी मारी है. गोविंदपुर की श्वेता कुमारी ने 68वां स्थान हासिल किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा में नवादा के अभ्यर्थियों का जलवा
बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा में नवादा के अभ्यर्थियों का जलवा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 1:36 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा परिणाम के जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों का जलवा बरकरार है. गोविंदपुर के नवीन साहू की पुत्री श्वेता कुमारी ने एक बार फिर 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 68वीं रैंक पाई है. वह पिछले साल 66वीं बीपीएससी परीक्षा में 284वां रैंक लाकर आरडीओ पद के लिए चयनित हुई थी. वो फिलहाल जमुई जिले में कार्यरत है. अब 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल होकर वो एसडीएम बनेंगी. बता दें कि श्वेता की हाइट चार फिट से भी कम है.

पढ़ें-BPSC 67th Result 2023: रोहतास की बेबी प्रिया बनेगी एसडीएम, पिता के सपने को पूरा किया तो मां के छलके आंसू

श्वेता बनेंगी एसडीएम: श्वेता के पिता नवीन साहू एक बिजनेस मैन है, जिनकी दो पुत्री और एक पुत्र है. बड़ी बेटी श्वेता 67वीं बीपीएससी परीक्षा में अच्छा रैंक लाकर एसडीएम बनी हैं. श्वेता की पढ़ाई गोविंदपुर से हुई है. वो नवादा से ग्रेजुएशन करने के बाद 2018 में सिविल सेवा की तैयारी के लिए रांची चली गई. वहीं 2 साल बाद कोविड को लेकर वो वापस घर आ गई. फिर घर पर तैयारी कर बीपीएससी की परीक्षा में रैंक हासिल किया.

श्वेता कौर ने पाया 330वीं रैंक, बनी ऑडिट ऑफिसर: वहीं नवादा शहर की श्वेता कौर को 330 वीं रैंक मिली है. वो साधारण परिवार से आती हैं. पिता ओम प्रकाश लाल एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलाते हैं. श्वेता का चयन डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के पद पर हुआ है. श्वेता का कहना है कि ''मेरी हाइट को लेकर लोग मजाक उड़ते थे. कहते है कि तुम्हारी शादी कैसे होगी. इसके बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी. दो बार असफलता हाथ लगी, लेकिन इस बार मेरी मेहनत की वजह से मुझे सफलता मिली.''

गोविंदपुर के ही राजेश ने पाया 113वां रैंक: गोविंदपुर के उमेश प्रसाद यादव के बड़े पुत्र राजेश कुमार ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 113वीं रैंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. राजेश कुमार को चुनाव पदाधिकारी का पद मिला है. राजेश को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है वो इससे पहले आयकर विभाग में कार्यरत थे. नौकरी छोड़कर रेलवे में जूनियर अकॉन्टेन्ट बने. चार माह से प्रयागराज स्टेशन में कार्यरत है.

कुटरी के रजनीश को मिली 125वीं रैंक: वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी रजनीश कुमार ने सामान्य वर्ग में 125 वीं रैक प्राप्त की है और वो नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं. रजनीश के बड़े भाई मनीष कुमार सिंह बीएसएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है, जबकि माता निर्मला सिन्हा गृहणी है. रजनीश की प्राथमिक शिक्षा भागलपुर डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से किया. वहीं स्नातकोत्तर इलाहाबाद से पूरी करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ शोध कर रहे थे.

नवादा: बिहार के नवादा में बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा परिणाम के जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों का जलवा बरकरार है. गोविंदपुर के नवीन साहू की पुत्री श्वेता कुमारी ने एक बार फिर 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 68वीं रैंक पाई है. वह पिछले साल 66वीं बीपीएससी परीक्षा में 284वां रैंक लाकर आरडीओ पद के लिए चयनित हुई थी. वो फिलहाल जमुई जिले में कार्यरत है. अब 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल होकर वो एसडीएम बनेंगी. बता दें कि श्वेता की हाइट चार फिट से भी कम है.

पढ़ें-BPSC 67th Result 2023: रोहतास की बेबी प्रिया बनेगी एसडीएम, पिता के सपने को पूरा किया तो मां के छलके आंसू

श्वेता बनेंगी एसडीएम: श्वेता के पिता नवीन साहू एक बिजनेस मैन है, जिनकी दो पुत्री और एक पुत्र है. बड़ी बेटी श्वेता 67वीं बीपीएससी परीक्षा में अच्छा रैंक लाकर एसडीएम बनी हैं. श्वेता की पढ़ाई गोविंदपुर से हुई है. वो नवादा से ग्रेजुएशन करने के बाद 2018 में सिविल सेवा की तैयारी के लिए रांची चली गई. वहीं 2 साल बाद कोविड को लेकर वो वापस घर आ गई. फिर घर पर तैयारी कर बीपीएससी की परीक्षा में रैंक हासिल किया.

श्वेता कौर ने पाया 330वीं रैंक, बनी ऑडिट ऑफिसर: वहीं नवादा शहर की श्वेता कौर को 330 वीं रैंक मिली है. वो साधारण परिवार से आती हैं. पिता ओम प्रकाश लाल एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलाते हैं. श्वेता का चयन डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के पद पर हुआ है. श्वेता का कहना है कि ''मेरी हाइट को लेकर लोग मजाक उड़ते थे. कहते है कि तुम्हारी शादी कैसे होगी. इसके बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी. दो बार असफलता हाथ लगी, लेकिन इस बार मेरी मेहनत की वजह से मुझे सफलता मिली.''

गोविंदपुर के ही राजेश ने पाया 113वां रैंक: गोविंदपुर के उमेश प्रसाद यादव के बड़े पुत्र राजेश कुमार ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 113वीं रैंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. राजेश कुमार को चुनाव पदाधिकारी का पद मिला है. राजेश को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है वो इससे पहले आयकर विभाग में कार्यरत थे. नौकरी छोड़कर रेलवे में जूनियर अकॉन्टेन्ट बने. चार माह से प्रयागराज स्टेशन में कार्यरत है.

कुटरी के रजनीश को मिली 125वीं रैंक: वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी रजनीश कुमार ने सामान्य वर्ग में 125 वीं रैक प्राप्त की है और वो नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं. रजनीश के बड़े भाई मनीष कुमार सिंह बीएसएफ में सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है, जबकि माता निर्मला सिन्हा गृहणी है. रजनीश की प्राथमिक शिक्षा भागलपुर डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई और स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से किया. वहीं स्नातकोत्तर इलाहाबाद से पूरी करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ शोध कर रहे थे.

Last Updated : Oct 30, 2023, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.