नवादा: करीब ढाई महीने के बाद जिले के सभी शॉपिंग मॉल सरकारी निर्देशानुसार खुल गए हैं. मॉल संचालक ने सरकार के निर्देश के मुताबिक थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है. मॉल में प्रवेश से पहले ग्राहक के हाथ को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं बिना मास्क लगाए ग्राहक को मॉल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
ऐप के जरिए नियंत्रण
मॉल में भीड़ इकट्ठा ना हो, इसके लिए ऐप के जरिए नियंत्रण किया जा रहा है. मॉल में अधिक भीड़ ना जुटे, इसके लिए मॉल संचालक ने एक ऐप तैयार किया है. जिससे एक बार में सिर्फ 50 लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है. इसमें इन और आउट होने का डेटा शो करता रहता है.
शॉपिंग मॉल के लिए गाइडलाइंस-
- प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था.
- सिर्फ लक्षणविहीन ग्राहक और आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति होगी.
- उन्हीं कर्मी, ग्राहक या आगंतुकों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने फेस कवर या मास्क पहना है. शॉपिंग मॉल के अंदर हमेशा फेस कवर और मास्क पहनना अनिवार्य है.
- कोविड-19 के निवारक उपायों के संबंधित पोस्टर, स्टैंडी, ऑडियो- विजुअल मीडिया ठीक तरीके से प्रदर्शित किए जाएंगे.
- सोशल डिस्टेंसिंग के मानक सुनिश्चित करने के लिए मॉल प्रबंधन की ओर से पर्याप्त मानव बल का प्रयोग किया जाए.
- सभी कर्मचारी जो उच्च जोखिम स्तर पर हैं, जैसे बूढ़े, गर्भवती स्त्रियां या बीमार, उन्हें अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होगी. उन्हें किसी ऐसे मोर्चे पर ना लगाएं जहां जनता से सीधा संपर्क हो.
- सोशल डिस्टेंसिंग मानक को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थल और परिसर में बाहर क्षेत्र में उचित भीड़ प्रबंध सुनिश्चित किया जाए.
- शॉपिंग मॉल प्रबंधन की ओर से होम डिलीवरी करने के पहले होम डिलीवरी करने वाले कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाएगी.
- आगंतुकों, कर्मियों और सामान आपूर्ति के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था की जाएगी।
- यदि बैठने की व्यवस्था हो तो उसे इस तरह बनाया जाए कि पर्याप्त सामाजिक दूरी संभव हो.
- प्रवेश के लिए कतार और शॉपिंग मॉल के अंदर कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी व्यवस्थित करने का यथासंभव प्रयास होगा.
- बच्चों के खेलने के चित्र बंद रहेंगे.
- शॉपिंग मॉल के अंदर अवस्थित सिनेमा हॉल बंद रहेंगे.
- आगंतुकों और कर्मियों की ओर से छोड़े गए फेस कवर का उचित निस्तारण सुनिश्चित हो.