नवादाः जिले के बुंदेलखंड थाना ओपी क्षेत्र में एक चप्पल-जूते के गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे में गोदाम में रखे लाखों रुपये के जूते चप्पल जलकर राख हो गए. इससे इलाके में दहशत फैल गई.
इसे भी पढ़ें: पटना: कबाड़ गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
गोदाम के बाहर दिखा काला धुआं
बताया जा रहा है कि गोदाम के मालिक का नाम मोहम्मद बबलू है. अंसार नगर स्थित गोदाम के के ऊपरी तल्ले पर रिहायशी मकान है जहां कुछ परिवार रहते हैं. गुरुवार को गोदाम के बाहर काला धुआं और तेज जलती दुर्गंध आई. इसके बाद लोग जल्दी से अपने घरों से बाहर निकल गए.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: रूई गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
घटना में जानमाल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.