नवादा: कोरोना काल में कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर बांटे. साथ ही गरीब लोगों को उनके घर राशन सामग्री भी पहुंचाई जा रही है. वर्तमान में वो शाहबाजपुर सराय पंचायत के मुखिया हैं.
बांटे कोरोना सुरक्षा किट
उन्होंने हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड 4 में सैकड़ों लोगों के बीच कोरोना सुरक्षा किट वितरण किया और कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने सोशल डिस्टेंस रखने और अनावश्यक घर से नहीं निकलने की बात भी कही.
एंटी कोरोना टास्क फोर्स के कार्यकर्ताओं से मिले
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाजसेवी अरविंद चंद्रवंशी के आवास पर पहुंचकर एंटी कोरोना टास्क फोर्स के कार्यकर्ताओं से मिलकर हालचाल जाना. इसके बाद नगर में मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किया. ताकि नगर के तमाम लोगों को निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध हो सके. एंटी कोरोना टास्क फोर्स के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा यह संगठन कोरोना काल में जनसेवा में लगा है.