ETV Bharat / state

बगीचे में बैठकर कर रहे थे ठगी की प्लानिंग, सात साइबर जलसाज गिरफ्तार - Crime News In Nawada

नवादा में सात साइबर जलसाजों को गिरफ्तार (Crime News In Nawada)किया गया है. ये लोग वारिसलीगंज क्षेत्र के एक बगीचे में बैठकर ठगी का प्लानिंग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से विभिन्न राज्यों के लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर मिला है. पढ़ें पूरी खबर

नवादा में साइबर जालसाज गिरफ्तार
नवादा में साइबर जालसाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:39 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा के वारिसलीगंज क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने साइबर जालसाजों (Cyber Criminals Arrested IN Nawada) के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. बीते गुरुवार की देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी बीघा-झौर मोड़ स्थित एक गुमटीनुमा दुकान में छापेमारी की. जहां से साइबर जालसाजी से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई अत्याधुनिक मोबाईल तकनीक की सहायता से की है. तकनीक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया और रंगेहाथ दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: 3 अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, KBC के नाम पर पाकिस्तान साइबर गिरोह के साथ मिलकर करता था ठगी

जलसाजी का नेटवर्क कई राज्यों में: सभी गिरफ्तार आरोपियों के पास सायबर जालसाजी से जुड़े सात मोबाइल सेट और बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के ठगे जाने वाले मोबाइल नंबर व पता लिखा हुआ कागजात बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिमरी बीघा एवं झौर मोड़ के बीच स्थित बगीचा में साइबर जालसाजों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. सूचना बाद वारिसलीगंज पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई.

आरोपियों से बरामद हुए दस्तावेज: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहिउद्दीनपुर पंचायत की भेड़िया निवासी छोटू कुमार, सिमरी बीघा ग्रामीण रविकांत कुमार, कोचगांव पंचायत की कांधा निवासी विरल कुमार, चकवाय ग्रामीण देवेंद्र कुमार, मोहिद्दीनपुर निवासी विपिन चौधरी, भेड़िया निवासी विक्रम कुमार और कांधा निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से विभिन्न राज्यों के ठगी के शिकार होने वाले व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित कागजात मिला है.

गिरफ्तार सभी को आरोपियों को थाना लाया गया. थाना में जांच उपरांत ठगी में संलिप्त होने की बात सामने आने पर सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार आगे भी जलसाजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र साइबर जालसजों के नाम से जाना जाने लगा है. आए दिन यहां साइबर जलसाजी के आरोपी गिरफ्तार किए जाते हैं.

नवादा: बिहार के नवादा के वारिसलीगंज क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने साइबर जालसाजों (Cyber Criminals Arrested IN Nawada) के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. बीते गुरुवार की देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी बीघा-झौर मोड़ स्थित एक गुमटीनुमा दुकान में छापेमारी की. जहां से साइबर जालसाजी से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई अत्याधुनिक मोबाईल तकनीक की सहायता से की है. तकनीक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया और रंगेहाथ दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: 3 अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, KBC के नाम पर पाकिस्तान साइबर गिरोह के साथ मिलकर करता था ठगी

जलसाजी का नेटवर्क कई राज्यों में: सभी गिरफ्तार आरोपियों के पास सायबर जालसाजी से जुड़े सात मोबाइल सेट और बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के ठगे जाने वाले मोबाइल नंबर व पता लिखा हुआ कागजात बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिमरी बीघा एवं झौर मोड़ के बीच स्थित बगीचा में साइबर जालसाजों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. सूचना बाद वारिसलीगंज पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई.

आरोपियों से बरामद हुए दस्तावेज: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहिउद्दीनपुर पंचायत की भेड़िया निवासी छोटू कुमार, सिमरी बीघा ग्रामीण रविकांत कुमार, कोचगांव पंचायत की कांधा निवासी विरल कुमार, चकवाय ग्रामीण देवेंद्र कुमार, मोहिद्दीनपुर निवासी विपिन चौधरी, भेड़िया निवासी विक्रम कुमार और कांधा निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से विभिन्न राज्यों के ठगी के शिकार होने वाले व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित कागजात मिला है.

गिरफ्तार सभी को आरोपियों को थाना लाया गया. थाना में जांच उपरांत ठगी में संलिप्त होने की बात सामने आने पर सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार आगे भी जलसाजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र साइबर जालसजों के नाम से जाना जाने लगा है. आए दिन यहां साइबर जलसाजी के आरोपी गिरफ्तार किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.