नवादा: जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. अब नालंदा की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही उस मार्ग से आ रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैम्प लगाकर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. ताकि कोरोना वायरस से कोई भी संक्रमित व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश ना करे.
बाहर से आने वालों की हो रही जांच
नालंदा वाया राजगीर की ओर से आने वाले लोगों की जांच के लिए वाणगंगा के पास लगे कैम्प का नेतृत्व कर रहे डॉ. रविभूषण का कहना है कि जैसे ही नालंदा में पॉजिटिव केस बढ़ने की सूचना मिली, उसके बाद से ही बुधवार से हमलोग यहां पर कैम्प कर रहे हैं.
![nalanda border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-01-increasesecurityattheborderafter31covid-19positive-pkg-7204999_23042020141800_2304f_1587631680_864.jpg)
24 घंटे सेवा दे रहे स्वास्थ्यकर्मी
डॉ. रविभूषण ने कहा कि बॉर्डर से एंट्री करने वाले लोगों को जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. बुधवार से लेकर अब तक करीब 160 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. स्वास्थ्यकर्मी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं.