नवादा: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिनों बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. पिछले दिनों बेटे की कोरोना से मौत के बाद अब उसके पिता की भी कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. जिसकी पुष्टि नवादा सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद ने की है.
पीएमसीएच में चल रहा था इलाज
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी एक बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां रविवार को उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को सदर अस्पताल नवादा लाया गया, इसके साथ ही राजेंद्र नगर इलाके में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है.
16 जून को बेटे की हुई थी मौत
बता दें इससे पहले उनके बेटे की मौत 16 जून को पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई थी. मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत को लेकर मोहल्ले में भय का माहौल है. वहीं परिजन इस दुःखद घटना से बेहद दुखी हैं. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उसमें भी राजेन्द्र नगर मोहल्ले के एक ही परिवार के दो लोगों की कोरोना से मौत के बाद डीएम यशपाल मीणा ने वहां का दौरा किया.
मोहल्ले को किया गया सील
डीएम ने मोहल्ले का जायजा लेने के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. तत्काल पूरे मोहल्ले को सील करने का आदेश दिया गया है. फिलहाल चार गली के पॉइंट को पूरी तरह सील कर दिया गया है. निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट को भी टीम के साथ नियुक्त किया गया है. राजेन्द्र मोहल्ले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डीएम यशपाल मीणा ने सिविल सर्जन नवादा डॉ. विमल प्रसाद सिंह को डोर टू डोर सर्वे और सैंपलिंग कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है,