नवादाः नवादा शहर में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. आये दिन बढ़ते बेतहाशा जाम ने लोगों को सफर करना मुश्किल कर दिया है. सुदूर गांव से मार्केटिंग करने आये लोगों को बिना शाम ढलते घर वापसी करना संभव नहीं लग रहा. लेकिन अब इन समस्याओं से निजात मिलने के आसार दिख रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से शहर में एसडीओ उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रसाद बिगहा स्थित प्रस्तावित ऑटो रिक्शा स्टैंड के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया.
चरणबद्ध तरीके से कर रहे हैं जाममुक्त कराने का प्रयास
मौके पर मौजूद एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि हमलोग चरणबद्ध तरीके से नवादा जिला को जाममुक्त कराने के लिए काम कर रहे हैं. इसके लिए हमलोगों ने पहले वेंडिंग जोन, पार्किंग जोन बनाए हैं. उसी के तहत अब ऑटो रिक्शा स्टैंड डेवलप कर चुके हैं. पहले से पड़ी गंदगी को साफ कर एक स्वच्छ और साफ सुथरा स्टैंड बनाया गया. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा.
आदेश का पालन नहीं करनेवाले पर होगा दंडनात्मक कार्रवाई
साथ ही, जब उनसे यह सवाल किया गया कि अगर कोई ऑटो रिक्शा स्टैंड के बजाए बहाना बनाकर आगे निकल जाए और यहां न ठहरे तो इसपर लगाम कैसे लगेगा. तो इसपर एसडीओ ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई ऑटो या ऑटो रिक्शावाला प्रजातंत्र चौक जाकर फिर वहीं से मुड़ जाता है, तो हमलोग समझेंगे की वो धोखा दे रहा है. इसके लिए हमने वहां पुलिस व दंडाधिकारी नियुक्त किए हैं. जो नियमों का पालन नहीं करेंगे उसपर हमलोग दंडनात्मक कार्रवाई करेंगे.