नवादा: जिले में करीब 9 महीने बाद खुले स्कूलों में कोविड-19 के नियमों के अनुपालन को लेकर रजौली अनुमंडल अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रजौली अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों की जांच कर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सरकार के निर्देशन के बाद कोरोना काल में खुले स्कूलों में चल रहे क्लासों की जांच की.
स्कूलों का औचक निरीक्षण
एसडीओ ने जांच के दौरान कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस के बारे में बच्चों और शिक्षकों से बात की. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि बगैर मास्क लगाए बच्चों का स्कूल में प्रवेश वर्जित कर दें. जिससे कि कोरोना के वैश्विक महामारी से बचाव हो सके. वहीं, इसके बाद अनुमण्डल अधिकारी ने बताया कि रजौली इंटर स्कूल, डीएवी स्कूल, उच्च विद्यालय छपरा के अलावा कई शिक्षण संस्थाओं में जांच की गई है.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में दारोगा ने किया हंगामा, गिरफ्तार करके किया गया निलंबित
'कोविड दिशा-निर्देशों का करें पालन'
एसडीओ ने कहा कि जांच में सभी विद्यालयों में बच्चे और शिक्षक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे थे. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सरकार की ओर से जारी कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं नियमित रूप से पढ़ाई करें, इसके लिए उचित कदम उठाने की सलाह दी.