नवादा: जिले के रजौली अनुमंडलीय सभागार में सोमवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. बैठक के दौरान उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को चुनाव को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिए.
सेक्टर अधिकारियों को दिया अहम निर्देश
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने सेक्टर पदाधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी आदेश निर्गत होने की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने अपने क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे मतदाताओं के बीच भ्रमण कर चुनाव को लेकर उन्हें जागरूक करेंगे.
बूथ पर किए जाएंगे विशेष इंतजाम
अनुमंडल अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि संक्रमण को लेकर इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथ पर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे.
प्रवासी मजदूरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा
अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि बूथ पर 80 वर्ष से अधिक मतदाता और दिव्यांगों के लिए कई खास इंतजाम किए जाएंगे इसके अलावा योग्य मतदाता प्रवासी श्रमिक दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया संबंधित क्षेत्र के बीएलओ आपने अपने इलाके के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्रखंड कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे. इससे प्रत्येक भूतों के भौगोलिक स्थिति के बारे में पता लगे उन्होंने कहा कि बूथ तक पहुंचने में मतदाताओं को किसी तरह का परेशानी नहीं हो इसके लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है.
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया जाएगा प्रोत्साहित
उप निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि संबंधित क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी इलाके के प्रत्येक बूथों पर जाकर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में नए मतदान मशीन का प्रयोग किया जाएगा.
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किया जा रहा चिन्हित
अनुमंडल अधिकारी ने आगे बताया कि मतदान के दिन शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का काम भी किया जा रहा है. ने कहा कि आगामी सप्ताह में विधानसभा चुनाव का प्रेस नोट जारी हो सकता है इससे पहले सभी तैयारियों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि सफल मतदान संपन्न हो सके. ने बताया कि सेक्टर अधिकारी अपने अपने इलाके में जाकर आम जनता के बीच गोपनीय तरीके से संपर्क साध कर फीडबैक लेंगे जिसे मतदान को लेकर उनकी परेशानियों को जाना जा सके. इसके अलावा अति संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति विशेष से संबंध नहीं रखने की सख्त निर्देश भी दिया. उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारियों और जिला के बड़े अधिकारियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है इस ग्रुप में अधिकारी मतदान को लेकर सूचना आदान-प्रदान कर सकते हैं.
लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाना सभी का कर्तव्य
वहीं, बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रजौली विधानसभा क्षेत्र की संरचना नक्सली गतिविधियों को लेकर संवेदनशील है. ऐसे लोकतंत्र के महान पर्व को सफल बनाना सभी का प्रमुख कर्तव्य है. उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने इलाके की बूथों की गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया. जिससे कमजोर मतदाता को मतदान से रोकने वाले या पैसों का प्रलोभन देकर विचलित करने वालों को चिन्हित करने का काम किया जा सके. बैठक में डीपीसीडीएस नवादा रश्मि रंजन और रजौली विधानसभा के कुल 50 सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे.