नवादा: जिले में एसडीएम कार्यालय में बाल विवाह, दहेज प्रथा को लेकर बैठक का गई. इस बैठक में समाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने पर चर्चा की गई. एसडीएम ने कहा कि इस तरह के मामले की सूचना मिलने पर फौरन कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में एसडीएम, प्रखंड विकास अधिकारी, बाल विकास अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे.
फौरन की जाएगाी कार्रवाई
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम अनु कुमार ने कहा कि समाजिक कुरीतियों को रोकने और जागरुकता फैलाने के लिए बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि शादी-विवाह का मौसम आने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कहीं से बाल विवाह और दहेज प्रथा की सूचना मिलती है तो उसपर फौरन कार्रवाई की जाएगी.
लोगों को किया जाएगा जागरुक
शिक्षिका मंजू कुमारी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ स्कूल में अभियान चलाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा. महिला विकास निगम के प्रखंड संयोजक सुधा कुमारी ने कहा कि स्कूल में मीना मंच, बाल संसद और इंटर स्कूल में जो समितियां बनी है. इस माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.