ETV Bharat / state

नवादा में बच्चा चोरी की अफवाह, स्थानीय लोगों ने भिखारी को जमकर पीटा - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में बच्चा चोरी की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है. जिले के नगर थाना क्षेत्र आंतर्गत न्यू एरिया मोहल्ले में बच्चा चोरी करने की अफवाह के कारण भिखारी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने भिखारी को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने साथ थाने लेकर चली गई. उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में बच्चा चोरी
नवादा में बच्चा चोरी
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:37 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:29 AM IST

नवादा: नवादा में बच्चा चोरी गैंग (Child Theft Gang In Nawada) से लोगों में दहशत का माहौल है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी करने की अफवाह के कारण स्थानीय लोगों ने पकड़कर भिखारी की जबरदस्त पिटाई की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भिखारी को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने साथ थाने लेकर चली गई और जख्मी हुए भिखारी को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में बच्चा चोर समझकर लोगों ने की दो युवकों की पिटाई, 30 लोगों पर FIR

निर्दोष भिखारी की पिटाई: दरअसल नवादा के न्यू एरिया कॉलोनी में बीते शाम एक भिखारी चला गया. जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां स्थानीय लोगों से छुड़ाकर थाने लेकर गई. वहीं जख्मी भिखारी की पहचान जिले के सिमरिया ताड़ गांव निवासी सदय कुमार (पिता राजन महतो) के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ंः सिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद मौेके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उस भिखारी को थाने लेकर गई. वहां से पूछताछ करने के बाद इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा और इस तरह की अफवाहों से लोगों को बचने की अपील की ताकि अगली बार ऐसे मामलों में किसी भी निर्दोष की पीटा न जाए. जानकारी मिली है कि जिले में इस तरह का पांचवां मामला है कि बच्चों की चोरी मामले में निर्दोष लोगों को पकड़कर पिटाई की जा रही है.

' मैं बेगूसराय का रहने वाला हूं, भीख मांगकर हम अपना जीवन चलाते हैं. हमें वहां पर लोगों ने पकड़कर बहुत पिटाई किया है. सारे लोग वहां पर हल्ला करके हमें पकड़ लिए और बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया है'. - सदय कुमार, पीड़ित

नवादा: नवादा में बच्चा चोरी गैंग (Child Theft Gang In Nawada) से लोगों में दहशत का माहौल है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी करने की अफवाह के कारण स्थानीय लोगों ने पकड़कर भिखारी की जबरदस्त पिटाई की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भिखारी को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने साथ थाने लेकर चली गई और जख्मी हुए भिखारी को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में बच्चा चोर समझकर लोगों ने की दो युवकों की पिटाई, 30 लोगों पर FIR

निर्दोष भिखारी की पिटाई: दरअसल नवादा के न्यू एरिया कॉलोनी में बीते शाम एक भिखारी चला गया. जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे वहां स्थानीय लोगों से छुड़ाकर थाने लेकर गई. वहीं जख्मी भिखारी की पहचान जिले के सिमरिया ताड़ गांव निवासी सदय कुमार (पिता राजन महतो) के रूप में की गई है.

ये भी पढे़ंः सिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद मौेके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के चंगुल से छुड़ाकर उस भिखारी को थाने लेकर गई. वहां से पूछताछ करने के बाद इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा और इस तरह की अफवाहों से लोगों को बचने की अपील की ताकि अगली बार ऐसे मामलों में किसी भी निर्दोष की पीटा न जाए. जानकारी मिली है कि जिले में इस तरह का पांचवां मामला है कि बच्चों की चोरी मामले में निर्दोष लोगों को पकड़कर पिटाई की जा रही है.

' मैं बेगूसराय का रहने वाला हूं, भीख मांगकर हम अपना जीवन चलाते हैं. हमें वहां पर लोगों ने पकड़कर बहुत पिटाई किया है. सारे लोग वहां पर हल्ला करके हमें पकड़ लिए और बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया है'. - सदय कुमार, पीड़ित

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.