नवादा : बिहार के नवादा में सड़क हादसा हो गया. नालंदा के बिहार शरीफ से कोलकाता जा रही यात्री बस नवादा (Road Accident In Nawada ) में बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अस्पताल ले जाने के क्रम में दूसरे युवक की भी मौत हो गई. घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र में रांची रोड एनएच 31 पर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी के समीप की है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत
बस की ठोकर से दो युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार शरीफ से अर्चना बस कोलकाता जा रही थी. नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर बस ने एक बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने आक्रोशित होकर बस को आग के हवाले कर दिया और दोनों युवकों के शव को बीच सड़क पर रख कर नवादा- रांची पथ को जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने बस मे लगाई आग: हादसे की वजह बनी बस धू-धू कर जल गई. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं दुर्घटना के बाद चालक सहित अन्य स्टाफ बस छोड़कर फरार हो गए. दोनों मृतक की पहचान चितरकोली निवासी कृष्णा यादव के पुत्र शंकर यादव और एकंबा गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र मनोज यादव के रुप में की गई है.
पुलिस ने संभाला मोर्चा: हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. लोगों के हंगामे को देखते हुए स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, लोगों के गुस्से को देखते हुए एसटीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गये.
ये भी पढ़ें- सुपौल: पटना से पूर्णिया जा रही बस 20 फीट गड्ढे में गिरी, कई घायल