नवादा: बिहार के नवादा में ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. नगर थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी है. इस हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि छह और लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से इन सभी घायलों को पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-नवादा में बस और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, ऑटो पर सवार तीन व्यक्ति घायल
ट्रक और ई रिक्शा की टक्कर: नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोहन सिहारी गांव में सभी लोग बारात आए हुए थे. वहां से खाना पीना होने के बाद रात के समय ही कुछ लोग अपने घर वापस लौटने लगे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही अमेरिका बीघा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से लदे ई-रिक्शा को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही ई रिक्शा सवार बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही अन्य कई यात्री भी बुरी तरह से जख्मी हो गए. इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां सभी जख्मी लोगों का इलाज जारी है.
जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है. मृतक लोगों की पहचान पीहू कुमारी और परमेश्वर राजवंशी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- दिल दहला देने वाला हादसा: कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, देखें खौफनाक वीडियो