नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सरौनी मोड़ के समीप की है, जहां एक अज्ञात बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
नवादा में सड़क हादसा: मृतक युवक की पहचान जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी अनूप यादव के पुत्र पिंटन कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पिंटन किसी काम से सरौनी गांव गया हुआ था, तभी लौटने के क्रम में वह सड़क किनारे खड़ा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
बेटी की शादी का सपना रहा अधूरा: बताया जाता है कि मृतक युवक अपने मौसी के घर गया हुआ था. उसका सपना था कि वह इस साल अपनी बेटी की शादी करेगा जिसके लिए वह रिश्ता भी देख रहा था. लेकिन तेज रफ्तार के कहर की वजह से उसका सपना अधूरा रह गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री के साथ पत्नी को छोड़ गया है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस पुलिस ने बताया कि "अज्ञात बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
पढ़ें: भागलपुर सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, बाइक से बिना हेलमेट भर रहे थे फर्राटा, ऑन स्पॉट डेड