ETV Bharat / state

Nawada News: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - Bihar News

नवादा में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

नवादा में सड़क हादसा
नवादा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 11:07 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार बाइक ने एक बुजुर्ग महिला को रौंद (Road Accident In Nawada) दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गयी थी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. ये मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल बिगहा गांव के समीप का है. मौत की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

बाइक चालक मौके से फरार: जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल बिगहा गांव के समीप हुआ है. मृतका की पहचान शिवदयाल बीघा निवासी किशोरी देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि वह रोड पार कर रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा होते ही चालक बाइक मौके पर ही फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. इसके बाद घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान मौत: सबसे पहले महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज की लेकिन घायल की खराब हालत को देखते हुए उसे पावापुरीअस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. मामले की शिकायत थाने में की गयी है. पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त कर लिया है. जिसके आधार बाइक मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है.

नवादा: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार बाइक ने एक बुजुर्ग महिला को रौंद (Road Accident In Nawada) दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गयी थी. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. ये मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल बिगहा गांव के समीप का है. मौत की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

बाइक चालक मौके से फरार: जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के शिवदयाल बिगहा गांव के समीप हुआ है. मृतका की पहचान शिवदयाल बीघा निवासी किशोरी देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने बताया कि वह रोड पार कर रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा होते ही चालक बाइक मौके पर ही फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की. लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. इसके बाद घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान मौत: सबसे पहले महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज की लेकिन घायल की खराब हालत को देखते हुए उसे पावापुरीअस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. मामले की शिकायत थाने में की गयी है. पुलिस ने मौके से बाइक को जब्त कर लिया है. जिसके आधार बाइक मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.