नवादा: नरहट प्रखंड के शेखपुरा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक राजद पंचायत अध्यक्ष बसारत हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
एकजुट होकर राजद जीत की चुनाव में जीत सुनिश्चित कराएं
बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार यादव ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता लग जाएं. उन्होंने कहा कि राजद के निष्ठावान समर्पित सदस्यों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हो जाएं.
यह भी पढ़ें: नवादा: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख रुपये की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस
बैठक में राजद के जिला स्तरीय अधिकारी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.