नवादा: राजद विधायक विभा देवी एक बार फिर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयी हैं. उन्होंने जरूरतमंदों के लिए बुधवार से अपने आवास पर सामुदायिक किचन की शुरूआत की है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह भोजन तैयार बनाने से लेकर वितरण तक के काम में जुट गई हैं. पहले दिन ही सदर अस्पताल व अन्य स्थानों पर 350 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया.
ये भी पढ़ें- नरकटियागंज: अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित युवक की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 400
पिछले साल भी कोरोना काल में की थी मदद
'पिछले वर्ष कोरोना काल में आर्थिक सहयोग किया था. उस राशि से नवादा में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इस बार स्वयं सब कुछ करूंगी. खुद खाना बनाऊंगी और लोगों के बीच वितरण भी करूंगी. कोई भी भूखा नहीं रहेगा. राजद की ओर से जिले के हरेक प्रखंड में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था होगी. राजद परिवार कोरोना काल में एकजुट होकर लोगों की मदद के लिए तैयार है.' : विभा देवी, राजद विधायक
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने दिए कई निर्देश
जरुरतमंदों के लिए बना रही हैं खाना
विधायक ने कहा कि कोरोना काल में नवादा जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर गरीब परिवार को भोजन आदि के लिए सोचने की जरूरत नहीं है. राजद कार्यकर्ता लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं.