नवादा: जिले में बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. घटना के दौरना रास्ते से गुजर रहे रिटायर्ड जिला कल्याण पदाधिकारी को भी गोली लग गई. मौजूद लोगों ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पटना के पीएमसीएच में रेफर किया गया. घटना मंगलवार को समाहरणालय के पास पीएनबी के मेन गेट के पास की है. बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:- नालंदा: JDU नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
CCTV में कैद फुटेज
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मुख्यालय महेन्द्र कुमार बसंत्री, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संजीव कुमार सहित कई पुलिस कर्मी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. एएसपी महेन्द्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की शिनाख्त की गई.
'आपसी वर्चस्व का है विवाद'
एएसपी महेन्द्र ने बताया कि गोली मारने वाले युवक कुंदन कुमार के पिता दिनेश सिंह और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एएसपी ने ये भी बताया कि मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद बिगहा निवासी नवीन केसरी उर्फ कारू के बेटे प्रिंस कुमार को उस समय गोली मारने के फिराक में था. उन्होंने ये भी कहा कि आपसी वर्चस्व के कारण यह विवाद हुआ है.