नवादा: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां बाजार (Pakribarawan Bazar) में 'अपना अल्ट्रासाउंड सेंटर' नाम से चल रहे एक जांच केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने पुलिस (Police) के सहयोग से छापेमारी की. जहां छापेमारी के दौरान पता चला कि अल्ट्रासाउंड सेंटर (Ultrasound Center) पर अवैध तरीके से चलाया जा रहा था. जिसके बाद टीम ने वहां से जांच की मशीन जब्त कर ली. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना: तहखाने में छुपाकर रखी गई थी शराब, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त, कारोबारी की तलाश
जानकारी के मुताबिक मरीजों की ओर से अपना अल्ट्रासाउंड सेंटर को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर नवादा नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ पुलिस के सहयोग से पकरीबरावां पहुंचकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा. जांच टीम की ओर से अल्ट्रासाउंड सेंटर के दस्तावेज कार्यालय से तलब किए, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से चलाया जाता था.
पकरीबरावां बाजार में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पीसीपीएनडीटी के अधीन नहीं चल रहा था. लोकल नेताओं और अपनी दादागिरी से इस सेंटर को चलाया जा रहा था. ऐसे अवैध सेंटर पर प्रशासन ने संज्ञान लिया. इस जांच सेंटर में ज्यादातर लिंग परीक्षण किया जाता था. जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसको लेकर सिविल सर्जन नवादा और जिला पदाधिकारी नवादा काफी चिंतित थे.
ऐसे में गुरुवार को नवादा जिले के नोडल ऑफिसर पकरीबरावां थाना के सहयोग से अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा. जहां से अल्ट्रासाऊंड मशीन को जब्त कर थाना ले जाया गया. वहीं इस मामले में एक की गिरफ्तारी भी हुई है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. अपना अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की खबर मिलते ही बाजार में अवैध रूप से चल रहे एक और जांच केंद्र के कर्मचारी ताला मारकर मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में कहासुनी, 19 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर FIR
जानकारी के मुताबिक रोगियों की शिकायत थी कि बच्चेदानी का अल्ट्रासाउंड करके गलत तरीके से मरीज को कैंसर की बीमारी बताकर डरा दिया जाता है और बच्चेदानी निकाल दिया जाता था. जांच केंद्र के बगल में ही एक नर्सिंग होम है. उसी नर्सिंग होम का ये जांच केंद्र था. जो कि अवैध रूप से चल रहा था.