नवादा: जिले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 4 महिलाओं और 2 लड़कों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच बोतल शराब भी जब्त किया है.
देह व्यापार का पर्दाफाश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अतौआ रोड के पास एक किराए के मकान में धड़ल्ले से देह व्यापार का खेल चल रहा था, इसके बारे में मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 4 महिला और 2 लड़के को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े: सिलीगुड़ी में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले पूर्णिया के 7 लोग गिरफ्तार
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की रहने वाली है महिलाएं
बताया जा रहा है कि, पकड़ी गई चारों महिला जिले के अलग-अलग जगह, रजौली, हिसुआ, पकरीबरावां और गया से आकर नवादा के आतौआ में देह व्यापार का धंधा करती थी. वहीं, गिरफ्तार किए गए दोनों युवक केंदुआ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.