ETV Bharat / state

गोविंदपुर में पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा देवी दूसरी बार निर्वाचित, 9 में से 7 पंचायतों में नए मुखिया - पंचायत चुनाव पहले चरण का मतदान

गोविंदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान बड़ा बदलाव हुआ है. कुल नौ में से सात पंचायतों के मुखिया को मतदाताओं ने हार का स्वाद चखा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

2
2
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 1:10 PM IST

नवादा: नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में मुखिया पद के लिए गिनती पूरी हो चुकी है. 8 विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव परिणाम (Panchayat Election Result) के बाद विजयी उम्मीदवारों के खेमे में जश्न का माहौल है.

इन्हें भी पढ़ें- न ठीक से चल पाते... न कुछ बोल पाते... फिर जनता ने चुन लिया अपना प्रतिनिधि

जिला परिषद सदस्य पद के लिए पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा देवी ने दुबारा जीत दर्ज की है. उन्हें 8071 वोट मिले हैं. जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोभा कुमारी को 7905 वोट प्राप्त हुआ है. पुष्पा देवी ने 166 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वे राजद विधायक मो. कामरान की करीबी हैं.

इन्हें भी पढ़ें- भावुक होकर शुभम की नानी बोलीं- नाना की इच्छा थी... परिवार से कोई IAS बने... नाती ने पूरा कर दिया

दूसरी ओर प्रखंड के नौ में से सात पंचायतों में नए मुखिया चुनकर आए हैं. बकसोती पंचायत में सुनीता देवी विजयी हुईं. उनको 900 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 852 मत मिला. भवनपुर में मनोज कुमार ने 656 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कैलाश राम को 606 वोट मिला. बुधवारा में बसंत ठाकुर 1466 वोट लाकर विजयी हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविंद्र साव को 1296 वोट मिले.

सुघड़ी में जयरानी देवी 2065 वोट लाकर विजयी हुईं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को 1084 मत मिला. माधोपुर में प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने 1869 वोट लाकर जीत दर्ज की. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक प्रसाद को 825 वोट मिले. बनिया बिगहा में मिन्ता देवी ने 1699 वोट लाकर जीत हासिल की. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनैना देवी 1220 वोट ही मिला.

गोविंदपुर में अनुज सिंह ने 1538 वोट लाकर जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व निवर्तमान मुखिया अफरोजा खातून (1458) को हराया. सरकंडा में चमारी राम 1453 वोट लाकर जीते. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंदु देवी को 874 वोट से संतोष करना पड़ा. विशनपुर में सुनील कुमार ने 1268 मत लाकर जीत दर्ज की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पारस नाथ शर्मा को 945 वोट से संतोष करना पड़ा. हालांकि अभी इस सीट के लिए आधिकारिक घोषणा बाकी है.

नवादा: नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में मुखिया पद के लिए गिनती पूरी हो चुकी है. 8 विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव परिणाम (Panchayat Election Result) के बाद विजयी उम्मीदवारों के खेमे में जश्न का माहौल है.

इन्हें भी पढ़ें- न ठीक से चल पाते... न कुछ बोल पाते... फिर जनता ने चुन लिया अपना प्रतिनिधि

जिला परिषद सदस्य पद के लिए पूर्व जिप अध्यक्ष पुष्पा देवी ने दुबारा जीत दर्ज की है. उन्हें 8071 वोट मिले हैं. जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोभा कुमारी को 7905 वोट प्राप्त हुआ है. पुष्पा देवी ने 166 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वे राजद विधायक मो. कामरान की करीबी हैं.

इन्हें भी पढ़ें- भावुक होकर शुभम की नानी बोलीं- नाना की इच्छा थी... परिवार से कोई IAS बने... नाती ने पूरा कर दिया

दूसरी ओर प्रखंड के नौ में से सात पंचायतों में नए मुखिया चुनकर आए हैं. बकसोती पंचायत में सुनीता देवी विजयी हुईं. उनको 900 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 852 मत मिला. भवनपुर में मनोज कुमार ने 656 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कैलाश राम को 606 वोट मिला. बुधवारा में बसंत ठाकुर 1466 वोट लाकर विजयी हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविंद्र साव को 1296 वोट मिले.

सुघड़ी में जयरानी देवी 2065 वोट लाकर विजयी हुईं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को 1084 मत मिला. माधोपुर में प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने 1869 वोट लाकर जीत दर्ज की. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक प्रसाद को 825 वोट मिले. बनिया बिगहा में मिन्ता देवी ने 1699 वोट लाकर जीत हासिल की. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनैना देवी 1220 वोट ही मिला.

गोविंदपुर में अनुज सिंह ने 1538 वोट लाकर जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व निवर्तमान मुखिया अफरोजा खातून (1458) को हराया. सरकंडा में चमारी राम 1453 वोट लाकर जीते. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंदु देवी को 874 वोट से संतोष करना पड़ा. विशनपुर में सुनील कुमार ने 1268 मत लाकर जीत दर्ज की है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पारस नाथ शर्मा को 945 वोट से संतोष करना पड़ा. हालांकि अभी इस सीट के लिए आधिकारिक घोषणा बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.