नवादा: डाक जीवन बीमा रथ के जरिये लोगों को सभी तरह की लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया गया. डाक जीवन बीमा सरकारी कर्मचारियों, लोक उपक्रम,बैंक,सशस्त्र सेनाओं और निजी व्यवसाय के भविष्य की सुरक्षा के लिए कराया जा सकता है. रथ के जरिये ये तमाम जानकारी लोगों तक पहुंचायी जा रही है.
डाक घर हर घर... घर घर डाक घर...
हर एक घर में कम से कम डाक सेवा का तीन खाता हो इसकी कोशिश की जा रही है. ग्रामीण डाक जीवन बीमा किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्तियों, महिलाओं का किया जा सकता है. कोरोना के समय में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
सुकन्या समृद्धि योजना, PPF समेत कई लघु बचत योजनाओं से मिलेगा लाभ
- लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिये कोई बदलाव नहीं किया है.
- ऐसे समय जब बैंकों में विभिन्न जमा दरों में नरमी का रुख बना है सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को यथावत रखा है.
- पीपीएफ और एनएससी पर सालाना ब्याज दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत पर बनी रहेगी.
- पांच साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 7.4 प्रतिशत बनी रहेगी.
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज तिमाही दी जाती है.
- बचत जमा पर ब्याज दर 4 प्रतिशत है.
- बालिकाओं से जुड़ी बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7.6 प्रतिशत रहेगी
- अधिसूचना के अनुसार किसान विकास पत्र पर सालाना ब्याज दर 6.9 प्रतिशत होगी.
- एक से पांच साल के लिये मियादी जमा पर ब्याज दर 5.5 से 6.7 प्रतिशत के दायरे में होगी.
इस मौके पर जय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार, नीरज कुमार, निवास कुमार, नवलेश कुमार ,सुभाष कुमार, अरविंद चंद्रवंशी, रिंकू कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.