नवादा: बिहार के नवादा जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) 2021 एवं आगामी पर्व त्योहार (Upcoming Festival) को लेकर डीएम ने एक बैठक की. जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल (Law And Order Restore) करने के लिए जिला दंडाधिकारी (District Magistrate) यशपाल मीणा (Yashpal Meena) के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं. पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक (SP) डी.एस. सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें- नवादा: टीका नहीं तो जीवन नहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए नृत्य संगीत के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
नोटिस तामिल होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में, बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेश कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिले भर के अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. इन्द्रदेव राजवंशी, पिता-बुन्दी राजवंषी, साकिन-नदसेना, थाना सीतामढ़ी, जिला-नवादा. सुबोध सिंह, पिता-नरेष सिंह, सा-सैदापुर, थाना-नरहट, जिला-नवादा.
परमानन्द सिंह, पिता- श्यामली सिंह, साकिन-गंगारामपुर, थाना-नरहट, जिला-नवादा. दिपु सिंह, पिता-नारायण सिंह, साकिन व थाना-नरहट, जिला-नवादा. रामाकांत सिंह उर्फ कांत सिंह, पिता-दिनेश सिंह, ग्राम-षाहपुर, थाना-काशीचक, जिला-नवादा. मुन्ना कुमार, पिता-नौसे सिंह, ग्राम-महरथ, थाना काषीचक (शाहपुर), जिला-नवादा. संतोष कुमार उर्फ जरहलवा उर्फ मुनारिक यादव, पिता-नागेन्द्र यादव, साकिन-खानापुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा. अभिषेक रंजन उर्फ छोटे लाल, पिता-श्यामाधीन विद्यार्थी, साकिन-माफी, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा. इन सबा पर CCA की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- Nawada Crime News: खेत पटवन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या
इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेश प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 एवं आगामी पर्व त्योहार सम्पन्न होने तक, सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे.
बताते चलें कि नवादा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है. आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है. कुछ ही दिन पहले जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र (Hisua Police Station Area) के अन्तर्गत स्थित मोबाइल की दुकान (Mobile Shop) में सेधमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के सामान उड़ा दिया. घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह हुई जब वह दुकान का शटर खोला. जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- नवादा: ककोलत जलप्रपात में ठेंगे पर धारा 144, पुलिसकर्मी पैसा लेकर लोगों को घुमने की दे रहे हैं इजाजत
ये भी पढ़ें- यहां जानलेवा साबित हो रहा बुखार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दहशत