ETV Bharat / state

नवादा में 3 नाबालिग छात्राएं सकुशल बरामद, रहस्यमयी तरीके से गायब हुईं थीं तीनों

नवादा में पढ़ने के लिए जाने के दौरान तीन नाबालिग बच्चियां गायब हो गईं थीं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को सकुशल बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

नरहट थाना नवादा जिला
नरहट थाना नवादा जिला
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:33 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र से पिछले दिनों रहस्यमई तरीके से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राओं को नरहट पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया (Police recovered 3 minor girl students) है. थानाध्यक्ष सरफराज इमाम के नेतृत्व में नरहट पुलिस ने तीनों छात्राओं को नालंदा जिले के राजगीर से सकुशल बरामद किया है. पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है कि आखिर वह कैसे लापता हुईं थीं.

ये भी पढ़ें- पटना में 3 साल की बच्ची लापता, पिता का आरोप- 'बेटी को 500 में बेचा'

घर से निकलने के बाद बच्ची हुई थीं गायब: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरहट थाना क्षेत्र के गंगटा गांव से 25 दिसंबर को तीनों नाबालिग बच्चियां पढ़ाई के लिए अपने घर से शेखपुरा बाजार जाने को निकली थी. उसी वक्त तीनों बच्चियां रहस्यमई ढंग से गायब हो गई. परिजनों को जब बच्चियों के गायब होने की जानकारी मिली तो लोगों ने आनन-फानन में खोजना शुरू किया, लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चला.

परिजनों ने थाने में दिया आवेदन: काफी खोजबीन के बाद भी जब तीनों बच्चियां का कोई अता-पता नहीं लगा, तो परिजनों ने 26 दिसंबर को स्थानीय नरहट थाने में बच्चियों के गुमसुदगी का आवेदन देकर बच्चियों को बरामद करने की गुहार लगाई. थाना में आवेदन मिलने के बाद नरहट पुलिस हरकत में आयी और तीनों बच्चियों को 48 घंटे के अंतराल में बरामद कर लिया गया. सभी बच्चियां सुरक्षित हैं.

"तीनों बच्चियों को राजगीर से सकुशल बरामद कर लिया गया है. तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. सभी ठीक हैं. हम मामले में जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिर वह कैसे लापता हुईं थीं"- नरहट थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- गोपालगंज सदर अस्पताल से बच्ची गायब, मां के साथ आई मासूम को युवक लेकर हुआ फरार

ये भी पढ़ें- तीन बच्चों की मां हुई गायब तो थाने पहुंच बोला पति- हुजूर... सही सलामत मेरे पास ला दीजिए

नवादा: बिहार के नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र से पिछले दिनों रहस्यमई तरीके से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राओं को नरहट पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया (Police recovered 3 minor girl students) है. थानाध्यक्ष सरफराज इमाम के नेतृत्व में नरहट पुलिस ने तीनों छात्राओं को नालंदा जिले के राजगीर से सकुशल बरामद किया है. पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है कि आखिर वह कैसे लापता हुईं थीं.

ये भी पढ़ें- पटना में 3 साल की बच्ची लापता, पिता का आरोप- 'बेटी को 500 में बेचा'

घर से निकलने के बाद बच्ची हुई थीं गायब: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरहट थाना क्षेत्र के गंगटा गांव से 25 दिसंबर को तीनों नाबालिग बच्चियां पढ़ाई के लिए अपने घर से शेखपुरा बाजार जाने को निकली थी. उसी वक्त तीनों बच्चियां रहस्यमई ढंग से गायब हो गई. परिजनों को जब बच्चियों के गायब होने की जानकारी मिली तो लोगों ने आनन-फानन में खोजना शुरू किया, लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चला.

परिजनों ने थाने में दिया आवेदन: काफी खोजबीन के बाद भी जब तीनों बच्चियां का कोई अता-पता नहीं लगा, तो परिजनों ने 26 दिसंबर को स्थानीय नरहट थाने में बच्चियों के गुमसुदगी का आवेदन देकर बच्चियों को बरामद करने की गुहार लगाई. थाना में आवेदन मिलने के बाद नरहट पुलिस हरकत में आयी और तीनों बच्चियों को 48 घंटे के अंतराल में बरामद कर लिया गया. सभी बच्चियां सुरक्षित हैं.

"तीनों बच्चियों को राजगीर से सकुशल बरामद कर लिया गया है. तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. सभी ठीक हैं. हम मामले में जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिर वह कैसे लापता हुईं थीं"- नरहट थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- गोपालगंज सदर अस्पताल से बच्ची गायब, मां के साथ आई मासूम को युवक लेकर हुआ फरार

ये भी पढ़ें- तीन बच्चों की मां हुई गायब तो थाने पहुंच बोला पति- हुजूर... सही सलामत मेरे पास ला दीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.