नवादा: जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में कई थानाध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने की. बैठक में क्षेत्र के विधि व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चाएं की गई.
"सभी थाना के थानाध्यक्ष रात्रि और दिन की गश्ती में तेजी लाएं. साथ ही रात और दिन में भी पैदल गश्ती करवाएं, ताकि संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए. इसके बाद असामाजिक तत्व को चिन्हित करने सहित क्षेत्र के सभी बड़े और मिनी बैंकों पर कड़ी नजर बनाएं रखें. वहीं, शराब माफियाओं पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी."- मुकेश कुमार साह, एसडीपीओ
चोरी और वाहन लूट की घटना पर नपेंगे थानाध्यक्ष
इसके अलावा पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में चोरी या वाहन लूट सहित अन्य प्रकार की घटना घटती है तो संबंधित थानाध्यक्ष दोषी समझे जाएंगे. वैसे थानाध्यक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लाखों रुपये की चोरी में नहीं मिले हैं अबतक सुराग
बता दें कि दो दिन पूर्व पकरीबरावां में ज्वेलरी के कई दुकानों से लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य सामानों की चोरी की घटनाएं हुई थी. इसकी जांच चल रही है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.