नवादा: जिले में एक घर से पुलिस ने शव बरामद किया है. मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां लोगों ने एक घर में शव गाड़े जाने और उससे दुर्गंध निकलने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने दुर्गंध वाली जगह पर खुदाई करके शव को बरामद किया.
बहू ने कही थी गुम होने की बात
बताया जा रहा है शव उस घर की वृद्ध महिला की है, जिसके बारे में दो-तीन महीने पहले उसकी बहू ने गुम होने की बात कही थी. वृद्ध को आस-पड़ोस के लोगों ने पिछले दो-तीन महीनों से नहीं देखा था. लोगों ने बताया कि घर हरिहर प्रसाद का है. पिछले दो दिनों से घर में कोई नहीं था. इस बीच अचानक बदबू आने से पड़ोसियों को आशंका हुई कि अंदर कुछ मरा पड़ा है. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को खोलवाया. इसके बाद शव को घर से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने हरिहर की मां की हत्या करके शव को गाड़ने की आशंका जताई है. वहीं, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी की एक घर में शव गड़ा हुआ है जिससे से दुर्गंध निकल रही है. इसके बाद हमलोगों ने जांच करके शव को बरामद किया. शव किसका है अभी यह नहीं कहा जा सकता. बरामद शव का मांस गल चुका है. शव को देखने से लग रहा है कि घटना दो तीन महीने पहले हुई है. पुलिस ने घर से एक महिला को हिरासत में लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.