नवादा: बिहार के नवादा में भारी मात्रा में पुलिस ने देसी शराब बरामद किया (Police recovered country liquor in Nawada) है. इस क्रम में पुलिस कच्ची देसी शराब बनाने की भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया. जिले के अकबरपुर और कादिरगंज पुलिस ने अलग-अलग छापामारी कर अवैध शराब निर्माण के दस भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में तैयार शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. रजौली एसडीपीओ आइपीएस बिक्रम सिहाग ने बताया कि अकबरपुर थाना अन्तर्गत कोलवा पहाड़ी पर गुप्त सूचना मिली कि देसी महुआ शराब का निर्माण व्यापक पैमाने पर हो रहा है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजे गए जेल
'थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार एवं सभी पुलिसकर्मी, स्वाट टीम, थाली थाना दल के साथ छापामारी की गई. जिसमे 140 लीटर शराब, 10 भट्टी, लगभग 30 गड्ढे जिनमें मीठा महुआ घोल लगभग 5000 लीटर और बहुत सारे शराब बनाने के उपकरण मिले. शराब कारोबारी पुलिस को देख जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.' - आइपीएस बिक्रम सिहाग, रजौली एसडीपीओ
नवादा में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद : रजौली एसडीपीओ आइपीएस बिक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस शराब को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. भट्टी, महुआ घोल को स्थल पर ही विनिष्ट कर दिया गया. शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. दूसरी ओर कादिरगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने चोरबर में छापामारी कर भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर तैयार शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.