नवादा: कोरोना के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. वहीं सरकार पैसे और अनाज के जरिए लोगों की मदद कर रही है. बुधवार को गोविंदपुर प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने को लेकर लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ गई.
लाइन में लगाईं चप्पलें
वहीं, बकसौती बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अलग नजारा देखने को मिला. यहां लोग अपने पैसे की निकासी करने के लिए अपनी-अपनी चप्पलों की लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. कड़ी धूप और गर्मी से बचने के लिए लोगों ने ये तरीका निकाला.
सख्ती के बावजूद बेपरवाह लोग
बता दें कि सरकार से मिली सहायता राशि को निकालने की होड़ मची है. पैसा निकालने के चक्कर में लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस तक का ख्याल नहीं रह रहा है. लोग सुबह ही बैंक पहुंचकर लाइन में लग जा रहे हैं. बैंकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएं. इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में ऐसी लापरवाही देखी जा रही है.