ETV Bharat / state

नवादाः सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रखंड कार्यालय का घेराव, तुरंत हुआ एक्शन - Protests against encroachment in Nawada

रजौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के गरिबा गांव के लोगों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर ग्रामीण सड़क पर अतिक्रमण के विरोध में हंगामा किया. जिसके बाद सीओ ने नापी करवा कर अतिक्रमणकारियों को सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:04 PM IST

नवादाः जिला के रजौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के गरिबा गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि गांव में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसकी लिखित शिकायत चार माह पूर्व बीडीओ प्रेम सागर मिश्र और सीओ संजय कुमार झा से की गई थी. लेकिन उस पर अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया.

गांव में सड़क पर अतिक्रमण
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की चौड़ाई 20 से 25 फीट है. लेकिन लोगों ने अतिकर्मण कर इसे 5 फीट की गली बना दी है. जिस वजह से सड़क और नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है. इससे गांव में तनाव का माहौल है. कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

बीडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि आज ही सीओ सरकारी अमीन लेकर गांव जाएगे और सड़क की नापी कराएंगे. जिसके बाद लोग घर लौट आए.

सीओ ने कराई नापी
सीओ ने अमीन और पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर नापी करवाई. जिसमें सड़क पर दोनों तरफ से अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को दो सप्ताह का समय देते हुए कहा कि अपनी-अपनी बाउंड्री वॉल तोड़कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दें, नहीं तो बल प्रयोग कर अतिक्रमण हटवाया जाएगा.

नवादाः जिला के रजौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के गरिबा गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया कि गांव में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसकी लिखित शिकायत चार माह पूर्व बीडीओ प्रेम सागर मिश्र और सीओ संजय कुमार झा से की गई थी. लेकिन उस पर अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया.

गांव में सड़क पर अतिक्रमण
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की चौड़ाई 20 से 25 फीट है. लेकिन लोगों ने अतिकर्मण कर इसे 5 फीट की गली बना दी है. जिस वजह से सड़क और नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है. इससे गांव में तनाव का माहौल है. कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

बीडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि आज ही सीओ सरकारी अमीन लेकर गांव जाएगे और सड़क की नापी कराएंगे. जिसके बाद लोग घर लौट आए.

सीओ ने कराई नापी
सीओ ने अमीन और पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर नापी करवाई. जिसमें सड़क पर दोनों तरफ से अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को दो सप्ताह का समय देते हुए कहा कि अपनी-अपनी बाउंड्री वॉल तोड़कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दें, नहीं तो बल प्रयोग कर अतिक्रमण हटवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.