नवादा: बिहार के नवादा (Crime In Nawada) जिले में मोबाइल चोरी के (Mobile Stolen) आरोप में एक युवक को शर्मनाक सजा दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक लौंद बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है. वीडिया वायरल होने के बाद नवादा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस वायरल वीडियो (Viral Video) की सत्यता की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: चोरी कर भैंस बेचना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर की जमकर धुनाई
घटना सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार की है. चोरी के आरोप में कानून को हाथ में लेते हुए लोगों ने आरोपी का सिर मुंडन कर और चेहरे पर चूना लगाकर अर्धनग्न अवस्था में बाजार में घुमाया. लौंद बाजार के साथ ही बगल के चमोथा, हेमजा देवपाल, रामनगर हाट, लौंद डीह आदि गांवों में युवक को घुमाया गया. पीड़ित युवक लौंद निवासी बताया गया है.
बताया जा रहा है कि 4 दिन पूर्व लूडो खेलने के दौरान एक मोबाइल खो गया था. जो युवक के पास से बरामद किया गया. मोबाइल बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने मारपीट करते हुए सरेआम युवक का सिर मुंडवाया और अर्धनग्न कर पूरे बाजार में घुमाया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग कानून को अपने हाथों में लेकर युवक को दंडित कर रहे हैं.
वहीं वीडियो व तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और पिता-पुत्र को थाना लाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल दोनों से पूछताछ की की गई है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पीड़ित से पूरी जानकारी ली जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मजदूरी करने वाले बच्चों को भेजा जाएगा शेल्टर होम, भागलपुर चाइल्ड लाइन ने तैयार किया ये नया प्लान