ETV Bharat / state

नवादा: पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन अलर्ट, टैंकर से पहुंचाया जा रहा है पानी - Rural

नवादा के रहीम बिगहा में लोगों के लिए सरकारी टैंकर पानी की कमी दूर कर रहा है. यहां प्रशासन की ओर से टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसपर लोग पानी की कमी की सूचना दे सकते हैं. इस इलाके में अबतक सरकार की सात निश्चय की योजना का पानी नहीं पहुंचा है.

पानी भरते ग्रामीण
author img

By

Published : May 14, 2019, 10:55 PM IST

नवादा: जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर गोविंदपुर प्रखंड के रहीम बिगहा में लोगों को गर्मी से राहत मिली. ग्रामीणों के लिए सरकारी टैंकर पानी लेकर पहुंचा. इलाके में लंबे समय से पानी की किल्लत थी. इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

टैंकर का इंतजार
टैंकर के पहुंचते ही इलाके के लोगों ने पानी भरना शुरू किया. इससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पहले अपने गांव से दुर्गम पहाड़ के रास्ते लगभग 5 किमी का सफर तय कर खखनुआ पहाड़ से पानी लाना पड़ता था. रहीम बिगहा का यह दलित टोला है जिसमें करीब 40 घर है. यहां के सभी चापाकल सूख चुके हैं और सरकार की सात निश्चय की योजना का पानी भी यहां नहीं पहुंचा है.

ग्रामीणों का बयान

जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर 06324-210036 जारी किया गया है. इसपर स्थानीय लोग पानी से संबंधित समस्याओं की सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलते ही 24 घंटे के अंदर उस समस्या को दूर करने के सख्त निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं. इसके तहत ग्रामीणों को फिलहाल काफी सहूलियत हो रही है.

नवादा: जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर गोविंदपुर प्रखंड के रहीम बिगहा में लोगों को गर्मी से राहत मिली. ग्रामीणों के लिए सरकारी टैंकर पानी लेकर पहुंचा. इलाके में लंबे समय से पानी की किल्लत थी. इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

टैंकर का इंतजार
टैंकर के पहुंचते ही इलाके के लोगों ने पानी भरना शुरू किया. इससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पहले अपने गांव से दुर्गम पहाड़ के रास्ते लगभग 5 किमी का सफर तय कर खखनुआ पहाड़ से पानी लाना पड़ता था. रहीम बिगहा का यह दलित टोला है जिसमें करीब 40 घर है. यहां के सभी चापाकल सूख चुके हैं और सरकार की सात निश्चय की योजना का पानी भी यहां नहीं पहुंचा है.

ग्रामीणों का बयान

जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर 06324-210036 जारी किया गया है. इसपर स्थानीय लोग पानी से संबंधित समस्याओं की सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलते ही 24 घंटे के अंदर उस समस्या को दूर करने के सख्त निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं. इसके तहत ग्रामीणों को फिलहाल काफी सहूलियत हो रही है.

Intro:नवादा। जिले में पेयजल समस्या से जुड़ी ख़बरें लागातर आने के बाद पहलीबार समाधान होने की खबरें भी आई है। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर गोविंदपुर प्रखंड के रहीम बिगहा में पानी की घोर समस्या रहती थी। यहां नल-जल योजन अभी तक नहीं पहुंच पाई है। यहां के महिलाओं को अपने गांव से दुर्गम पहाड़ के रास्ते लगभग 5 किमी का सफ़र तय कर खखनुआ पहाड़ से पानी लाना पड़ता था। महिलाएं सुबह 4 बजे से ही बर्तन लेकर पानी के लिए अपने घर से प्रस्थान कर जाती थी और उसी पानी से घर की सारी कामों को निपटाने का प्रयास करती थी। उसी पानी से तड़पते मवेशियों को भी पानी पिलाकर प्यास बुझाया करती थी। लेकिन, जब इनके बीच पहलीबार पानी से भरा सरकारी टैंकर पहुँचा तो खुशी के मारे ग्रामीण महिलाएं हो या पुरुष या फिर बच्चे सभी झूम उठे।





Body:पहलीबार सरकारी टैंकर से पहुंचा पानी

तपती गर्मी में दो बूंद पानी के लिए तरसते लोगों के बीच जब पानी से भरा हुआ सरकारी टैंकर पहुंचा तो वहां की महिला-पुरुष और बच्चे में खुशी का लहर दौड़ पड़ा। टैंकर के तरफ़ ऐसे दौड़ लगाया जैसे वर्षों से पानी के लिए तड़प रहा हो।

पानी के लिए 5 किमी जाना पड़ता था दूर

रहीम बिगहा का यह दलित टोला है जिसमें करीब 40 घर है। यहाँ के सभी चापाकल सूख चुके हैं। एक है भी तो पानी ही ठीक से नहीं देता। इसलिए महिलाएं अपनी टोली बनाकर सुबह 4 बजे से ही गांव से 5 किमी दूर खखुनआ पहाड़ से चलकर पानी लाती है और फिर खाना पकाकर काम पर निकल जाती है। अब जब टैंकर आ गया है तो इनकी परेशानी भी कम होने के आसार बढ़
गये हैं।

अभी तक नहीं पहुँच पाया है नल-जल योजना

सूबे की सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है सात निश्चय जिसके तहत हर घर नल और जल पहुंचाने की बातें कही जा रही है लेकिन अभी जिले के कई सारे ऐसे गांव हैं यह योजना अभी तक नहीं पहुंच पाई है जिनमें एक रहीम बिगहा भी है।


कैसे पहुंची पानी भरा टैंकर

आजकल जिला प्रशासन की ओर से टॉल फ्री नंबर 06324-210036 जारी किया गया है जिसपे आम लोग जल संबंधित समस्याओं सूचना दे सकते हैं। चाहे चापाकल मरम्मत की समस्या हो, चाहे पानी की गंभीर समस्या हो। कर्मी सूचना मिलते ही 24 घंटे के भीतर उस समस्या को निदान करेगी। ऐसा सख़्त निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं। साथ ही पीएचईडी के सहायक अभियंता, कनिक अभियंता का नंबर भी आमजनों तक प्रसारित करने का निर्देश दिया है। जब ख़बर के सिलसिले में रहीम बिगहा पहुंची ईटीवी भारत के संवाददाता ने लोगों से टॉल फ्री नंबर के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं थी। उन्हें इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने उस नंबर पर जल संबंधी समस्या बताया जिसके बाद घंटे भर के भीतर वहां सरकारी टैंकर आ खड़ा हो गया।


क्या कहते हैं ग्रामीण

हमलोग पानी के बग़ैर मर रहे थे सुबह हमने नौ बजे कॉल किया और एक घंटे के अंदर हमलोगों के पास टैंकर पहुंच गया है। इससे पहले पानी लाने के लिए यहां से 5 किमी दूर जाना पड़ता था। पानी आ जाने से सभी खुश हैं। अभी अभी कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम जी का फोन आया था। इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं। वहीं महिलाएं भी पानी आ जाने से काफी खुश दिखी और डीएम साहब को धन्यवाद ज्ञापित किया।







Conclusion:ईटीवी भारत की ओर से लगातार पेयजल की समस्या से संबंधित खबरें प्रसारित करने का असर अब दिखने लगा है। जिला प्रशासन की ओर से अब कॉल पर पानी की समस्या से संबंधित क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही है लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या आमलोगों को आगे भी ऐसी सुविधा बरकरार रहेगी? क्योंकि अक़्सर देखा जाता है कि सरकारी काम शुरू तो बड़ी चुस्ती के साथ करती है और बाद में जाते-जाते सुस्ती में तब्दील हो जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.