नवादा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में लॉक डाउन है, लेकिन इसके बावजूद जिले में सोमवार को इसका असर नहीं दिखा. पुलिस चौकी के बीच लोडिंग करते हुए कई वाहन इधर-उधर घूमते दिखे, जिसके सामने पुलिस बेबस दिखी. पुलिस के समझाने पर भी लोग समझने को तैयार नहीं थे.
बेफिक्र घूम रहे लोग
प्रशासन और पुलिस शहर वासियों को लगातार जागरुकता रथ के जरिए कोरोना को लेकर हिदायतें दे रही है, लेकिन फिर भी लोगों पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. पुलिस ने लोगों को जब रोकने की कोशिश की तो उनके पास बहाने के लंबी फेहरिस्त जिनमें दवाइयां, बैंक के काम और सब्जी शामिल थे.
लॉक डाउन का असर है बेअसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी, जिसका लोगों ने भरपूर पालन किया. लेकिन लॉक डाउन को लेकर लोगों का ढीला रवैया देखने को मिल रहा है. लोग बेफिक्र होकर सड़कों पर आवाजाही करते दिख रहे हैं.