ETV Bharat / state

जिस ढर्रे पर भाजपा चल रही है उसी ढर्रे पर दूसरे दलों को भी चलने की जरूरत: श्रवण कुमार - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा में सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा ब्यान (Minister Shravan Kumar big statement in Nalanda) दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हथकंडे अपनाकर भाजपा आगे बढ़ रही थी उसी हथकंडे के साथ दूसरे दलों को भी आगे जाना होगा. तभी हम उसे पराजित कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार
नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 4:49 PM IST

नालंदा : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) गुरुवार को नालंदा पहुंचे. वहां उन्होंने बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि जिस ढर्रे पर भाजपा चल रही है उसी ढर्रे पर दूसरे दलों को भी चलने की जरूरत है. तभी हम उसे पराजित कर सकते हैं. पहले ऐसा लगता था कि इसके अलावा दूसरी पार्टी खाता नहीं खोल सकती है. उससे यह साफ होता है कि कहीं कांग्रेस तो कहीं स्थानीय पार्टी अपना परचम लहराएगी. लेकिन भाजपा यह समझने के लिए तैयार नहीं है कि उसके खिलाफ वातावरण है.

ये भी पढ़ें : ताड़ी पर जीतन राम मांझी के बयान पर बोले जदयू मंत्री-'सामाजिक बुराई को सब मिलकर करें दूर'

नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार

जनता गठबंधन की सरकार के कामों को सराह रही है : बिहार शरीफ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कुढ़नी उपचुनाव पर जीत का दावा किया. कहा शुरुआती दौर के रुझान से कोई दिक्कत नहीं है. वहां की जनता नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन की सरकार को स्वीकार करते हुए उनके कामों को सराह रही है और उन्हीं के कामों पर वहां की जनता वोट की है. हालांकि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. 23 राउंड तक चली मतगणना के बाद बीजेपी को 76,653 वोट मिले, जबकि जेडीयू को 73, 008 मत मिले.

अश्वनी चौबे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है: केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के ब्यान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसलिए वह इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. उनको बेहतर इलाज की जरूरत है. जो व्यक्ति राजनीतिक या सार्वजनिक जीवन में है. उनके खिलाफ ओछी टिप्पणी नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उसी अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग पर पहले भी इसी तरह से दो बार के चुनाव हुए हैं. इसलिए संशय का कोई सवाल नहीं है. जो न्यायलय ने जवाब मांगा था उसे संशोधित कर सरकार ने भेज दिया है तो इसमें अब विलंब की कोई बात नहीं है. चुनाव होना चाहिए और होगी.

ये भी पढ़ें : बिहार के कुढ़नी में खिला कमल: BJP ने JDU को दी शिकस्त, केदार गुप्ता 3645 वोट से विजयी

"अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग पर पहले भी इसी तरह से दो बार के चुनाव हुए हैं. इसलिए संशय का कोई सवाल नहीं है. जो न्यायलय ने जवाब मांगा था उसे संशोधित कर सरकार ने भेज दिया है. इसमें अब विलंब की कोई बात नहीं है. चुनाव होना चाहिए और होगी."- श्रवण कुमार, मंत्री

नालंदा : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) गुरुवार को नालंदा पहुंचे. वहां उन्होंने बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि जिस ढर्रे पर भाजपा चल रही है उसी ढर्रे पर दूसरे दलों को भी चलने की जरूरत है. तभी हम उसे पराजित कर सकते हैं. पहले ऐसा लगता था कि इसके अलावा दूसरी पार्टी खाता नहीं खोल सकती है. उससे यह साफ होता है कि कहीं कांग्रेस तो कहीं स्थानीय पार्टी अपना परचम लहराएगी. लेकिन भाजपा यह समझने के लिए तैयार नहीं है कि उसके खिलाफ वातावरण है.

ये भी पढ़ें : ताड़ी पर जीतन राम मांझी के बयान पर बोले जदयू मंत्री-'सामाजिक बुराई को सब मिलकर करें दूर'

नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार

जनता गठबंधन की सरकार के कामों को सराह रही है : बिहार शरीफ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कुढ़नी उपचुनाव पर जीत का दावा किया. कहा शुरुआती दौर के रुझान से कोई दिक्कत नहीं है. वहां की जनता नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन की सरकार को स्वीकार करते हुए उनके कामों को सराह रही है और उन्हीं के कामों पर वहां की जनता वोट की है. हालांकि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. 23 राउंड तक चली मतगणना के बाद बीजेपी को 76,653 वोट मिले, जबकि जेडीयू को 73, 008 मत मिले.

अश्वनी चौबे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है: केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के ब्यान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसलिए वह इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. उनको बेहतर इलाज की जरूरत है. जो व्यक्ति राजनीतिक या सार्वजनिक जीवन में है. उनके खिलाफ ओछी टिप्पणी नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उसी अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग पर पहले भी इसी तरह से दो बार के चुनाव हुए हैं. इसलिए संशय का कोई सवाल नहीं है. जो न्यायलय ने जवाब मांगा था उसे संशोधित कर सरकार ने भेज दिया है तो इसमें अब विलंब की कोई बात नहीं है. चुनाव होना चाहिए और होगी.

ये भी पढ़ें : बिहार के कुढ़नी में खिला कमल: BJP ने JDU को दी शिकस्त, केदार गुप्ता 3645 वोट से विजयी

"अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग पर पहले भी इसी तरह से दो बार के चुनाव हुए हैं. इसलिए संशय का कोई सवाल नहीं है. जो न्यायलय ने जवाब मांगा था उसे संशोधित कर सरकार ने भेज दिया है. इसमें अब विलंब की कोई बात नहीं है. चुनाव होना चाहिए और होगी."- श्रवण कुमार, मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.