ETV Bharat / state

नवादाः फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षिका को बर्खास्त करने के आदेश, जानिये क्या है मामला

नवादा जिले में एक पंचायत शिक्षिका काे बर्खास्त करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नथनपुरा में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका रिजू कुमारी पर (Order to dismiss Panchayat teacher Riju Kumari) फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी लेने का आरोप है.

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल
फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:05 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा जिले के सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नथनपुरा में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका रिजू कुमारी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया (Order to dismiss Panchayat teacher Riju Kumari) है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने आंती के पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव को यह आदेश दिया है. शिक्षिका पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी लेने का आरोप है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक, डीडीसी ने दिये दिशानिर्देश



रिजू कुमारी का नियोजन न्याय संगत नहीं : गौरतलब है कि आंती गांव के निशु कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने डीएम से मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई थी. इसके आलोक में जांच कर फर्जी शिक्षिका को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया. टीईटी प्रमाण पत्र की जांच में पाया गया था कि रिजू कुमारी पेपर 1 में पास है, जबकि पेपर 2 में पास नहीं है. ऐसे में रिजू कुमारी का नियोजन न्याय संगत नहीं है. फलस्वरूप शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा: हवलदार से असिस्टेंट कमांडेंट बनकर संजीव ने गांव का नाम किया रौशन, असम राइफल्स में हुई तैनाती

कार्यवाही से महकमें में हड़कंपः पंचायत सचिव को दो दिनों के भीतर आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है. मामले में ईटीवी भारत ने रिजू कुमारी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. विभाग की इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप है. बताया जाता है कि कुछ और मामले भी लंबित हैं, जहां कार्यवाही हो सकती है. बता दें कि बिहार शिक्षक नियोजन में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने के आरोप लगते रहे हैं.

नवादा : बिहार के नवादा जिले के सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नथनपुरा में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका रिजू कुमारी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया (Order to dismiss Panchayat teacher Riju Kumari) है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने आंती के पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव को यह आदेश दिया है. शिक्षिका पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी लेने का आरोप है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक, डीडीसी ने दिये दिशानिर्देश



रिजू कुमारी का नियोजन न्याय संगत नहीं : गौरतलब है कि आंती गांव के निशु कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने डीएम से मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई थी. इसके आलोक में जांच कर फर्जी शिक्षिका को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया. टीईटी प्रमाण पत्र की जांच में पाया गया था कि रिजू कुमारी पेपर 1 में पास है, जबकि पेपर 2 में पास नहीं है. ऐसे में रिजू कुमारी का नियोजन न्याय संगत नहीं है. फलस्वरूप शिक्षिका को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा: हवलदार से असिस्टेंट कमांडेंट बनकर संजीव ने गांव का नाम किया रौशन, असम राइफल्स में हुई तैनाती

कार्यवाही से महकमें में हड़कंपः पंचायत सचिव को दो दिनों के भीतर आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है. मामले में ईटीवी भारत ने रिजू कुमारी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. विभाग की इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप है. बताया जाता है कि कुछ और मामले भी लंबित हैं, जहां कार्यवाही हो सकती है. बता दें कि बिहार शिक्षक नियोजन में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने के आरोप लगते रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.