नवादा: देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सब कुछ ठप पड़ा है. ऐसे में लोगों दो वक्त का खाना मिलता रहे उसकी कोशिश की जा रही है. इसके लिए बिहार सरकार राशन कार्डधारी के बीच खाद्यान्न वितरण करवा ही रही है.
लेकिन ऐसे निर्धन गरीब जिसके पास राशन कार्ड भी नहीं है उन्हें आर्थिक मदद मिले इसके लिए बिहार आपदा सहयोग के अंतर्गत जीविका दीदीयों से सर्वे कराया गया है. जिसकी एंट्री युद्धस्तर पर की जा रही है.
दो शिफ्टों में हो रहा डेटा एंट्री का काम
जिला प्रशासन के सहयोग से डीआरडीए सभागार में जीविका नवादा के एमडीएम पंचम कुमार दांगी के नेतृत्व में डेटा एंट्री का काम चल रहा है. यह काम 40 से अधिक डेटा एंट्री ऑपरेटर और जीविका कर्मी कर रहे हैं. यह काम दिन-रात काम किया जा रहा है. जिसमें बड़े पैमाने पर एंट्री का काम जारी है. इसके तहत सभी चिन्हित परिवारों के आवेदन पत्र को बिहार आपदा सहयोग पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है.
हजारों परिवार हैं राशन कार्ड से वंचित
बता दें कि जिले में कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास अभी भी राशन कार्ड नहीं है. जिसकी वजह से सरकारी अनुदानों का उन्हें लाभ नहींं मिल पाता है. ऐसे में बिहार सरकार की ओर से उठाये गया यह कदम गरीबों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा. बहरहाल, लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया जा रहा है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की जा रही है. उनसे घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी की जा रही है.