ETV Bharat / state

नवादा विधि महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, कोरोना के कारण पढ़ाई पर नहीं पड़ेग असर

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:54 PM IST

कोरोना महामारी के कारण लगातार तीन सालों से शिक्षा व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. संक्रमण को देखते हुए इस बार भी शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल बंद करा दिया गया है. इसी को देखते हुए नवादा विधि महाविद्यालय में ऑन लाइन पढ़ाई की व्यवस्था (Online Learning Facility) की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा विधि महाविद्यालय
नवादा विधि महाविद्यालय

नवादा : कोरोना संक्रमण के कारण नर्सरी से विश्वविद्यालय स्तर तक की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं होने के कारण ज्यादातर संस्थानों में सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर नवादा विधि महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू (Online Class Started in Nawada Law College) की गई है. सभी छात्रों को 60 फीसदी ऑनलाइन कक्षाओं में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने कॉलेज में प्रेस वार्ता कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के बारे में विस्तार के बारे में जानकारी दी. डॉ डीएन मिश्रा ने बताया कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब महाविद्यालय के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनका भविष्य बर्बाद ना हो सके.

नवादा विधि महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई


डॉ मिश्रा ने आगे कहा कि 3 वर्षों से कोरोना ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. सबसे बुरा असर शैक्षणिक व्यवस्था पर पड़ा है. संक्रमण को ध्यान में रखकर सबसे पहले स्कूल कॉलेज ही बंद कर दिए जाते हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए नवादा विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से हमने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. इससे समय पर सिलेबस पूरा किया जा सकता है.


इन्हें भी पढ़ें- Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
डॉ मिश्रा ने कहा कि नवादा में एलएलएम की पढ़ाई के लिए भी आवाज उठी है. इसके लिए हमने सार्थक प्रयास किया है. जल्द ही एलएलएम की पढ़ाई नवादा विधि महाविद्यालय में शुरू की जाएगी. उसके लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था करा दी गई है. इस अवसर पर उप प्राचार्य अनीश पंकज, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा : कोरोना संक्रमण के कारण नर्सरी से विश्वविद्यालय स्तर तक की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं होने के कारण ज्यादातर संस्थानों में सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर नवादा विधि महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू (Online Class Started in Nawada Law College) की गई है. सभी छात्रों को 60 फीसदी ऑनलाइन कक्षाओं में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने कॉलेज में प्रेस वार्ता कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के बारे में विस्तार के बारे में जानकारी दी. डॉ डीएन मिश्रा ने बताया कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब महाविद्यालय के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनका भविष्य बर्बाद ना हो सके.

नवादा विधि महाविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई


डॉ मिश्रा ने आगे कहा कि 3 वर्षों से कोरोना ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. सबसे बुरा असर शैक्षणिक व्यवस्था पर पड़ा है. संक्रमण को ध्यान में रखकर सबसे पहले स्कूल कॉलेज ही बंद कर दिए जाते हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए नवादा विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से हमने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. इससे समय पर सिलेबस पूरा किया जा सकता है.


इन्हें भी पढ़ें- Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
डॉ मिश्रा ने कहा कि नवादा में एलएलएम की पढ़ाई के लिए भी आवाज उठी है. इसके लिए हमने सार्थक प्रयास किया है. जल्द ही एलएलएम की पढ़ाई नवादा विधि महाविद्यालय में शुरू की जाएगी. उसके लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था करा दी गई है. इस अवसर पर उप प्राचार्य अनीश पंकज, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.