नवादा: जिले के कौआकोल कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय ऑनलाइन वार्षिक जोनल कार्यशाला का आयोजन अटारी पटना के द्वारा किया गया. इसमें बिहार और झारखंड के सभी कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
कृषि मौसम सेवा फोल्डर का विमोचन
कार्यशाला में सभी केंद्रों ने वर्ष 2019 में किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया. इसके साथ ही 2021 में किए जाने वाले कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रंजन कुमार सिंह ने भी लक्ष्य का प्रस्तुतीकरण किया. इस दौरान प्रकाशित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा फोल्डर का भी विमोचन किया गया.
5000 से अधिक लोगों को किया गया प्रशिक्षित
केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सिंह ने बताया कि 2019 में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 5000 से ज्यादा किसानों, युवाओं, प्रसारकर्ता और कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित किया गया. वहीं, अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 160 हेक्टेयर क्षेत्र में 420 किसानों के खेतों में विभिन्न किस्मों और तकनीकों का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही जागरूकता अभियान के तहत पौधरोपण, गांधी जयंती, मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम, उर्वरक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
किसान मेले का किया गया आयोजन
उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों के बीच फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के दो विभिन्न प्रखंडों में किसान मेला का भी आयोजन किया गया. वहीं, इस वर्ष 400 क्विंटल गुणवत्ता युक्त बीज का उत्पादन, जबकि एक लाख बीस हजार सब्जी और फलदार पौधे के बीज का उत्पादन कर किसानों के बीच में बांटा गया.
10 तकनीक परीक्षण का रखा गया है लक्ष्य
10 नई तकनीकों का परीक्षण विभिन्न किसानों के प्रक्षेपण में किया जाएगा और लगभग 60 हेक्टेयर में तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा. वरीय वैज्ञानिक ने सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि उनलोगों के सामूहिक अथक प्रयास से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके हैं. डॉ सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि जो इतनी अच्छी टीम हमें प्राप्त हुई है उनसे हम किसी भी प्रकार के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.