ETV Bharat / state

नवादा:ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के शेरपुर मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर बेकाबू ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को (Nawada Tractor trampled a bike rider )रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने घंटों इस मार्ग को जाम रखा. सड़क जाम होने से यातायात प्रभावित रहा.

युवक को रौंदा
युवक को रौंदा
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 10:17 PM IST

नवादा:जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के शेरपुर मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर बेकाबू ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को रौंद (Nawada Tractor trampled a bike rider ) दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने घंटों इस मार्ग को जाम रखा. सड़क जाम होने से यातायात प्रभावित रहा. डीएसपी पकरीबरावां महेश चौधरी के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुरः विधायक के भाई के ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौके पर मौत

मौके पर जुटी पुलिस.
मौके पर जुटी पुलिस.

पेट्रोल भराने जा रहा थाः मृतक की पहचान जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के नेमचक गांव निवासी कारू महतो के इकलौते पुत्र चुनचुन कुमार के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीब 19 वर्ष बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि चुनचुन की बहन की शादी बलवापर गांव में है. वह अपनी बहन के घर आया हुआ था. गुरुवार की दोपहर अपने जीजा राजेश कुमार की बाइक लेकर पास में शेरपुर मोड़ की ओर पेट्रोल भराने जा रहा था. तभी बरबीघा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः नवादा: जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस


लोगों ने सड़क जाम कियाः हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घंटों जाम लगा रहा. सूचना के बाद डीएसपी पकरीबरावां घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने समझा- बुझाकर जाम को हटवाया. लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर बालू अनलोड कर कहीं से आ रहा था. उसे बालू लोड करने की हड़बड़ रहती है. इसलिए हादसा होता है. बालू के अवैध ढुलाई के कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस, बालू के अवैध उत्खनन को रोकने में विफल रही है. ऐसे में जब कोई हादसा होता है लोग सड़क पर उतर जाते हैं.

नवादा:जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के शेरपुर मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर बेकाबू ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को रौंद (Nawada Tractor trampled a bike rider ) दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने घंटों इस मार्ग को जाम रखा. सड़क जाम होने से यातायात प्रभावित रहा. डीएसपी पकरीबरावां महेश चौधरी के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुरः विधायक के भाई के ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौके पर मौत

मौके पर जुटी पुलिस.
मौके पर जुटी पुलिस.

पेट्रोल भराने जा रहा थाः मृतक की पहचान जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के नेमचक गांव निवासी कारू महतो के इकलौते पुत्र चुनचुन कुमार के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीब 19 वर्ष बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि चुनचुन की बहन की शादी बलवापर गांव में है. वह अपनी बहन के घर आया हुआ था. गुरुवार की दोपहर अपने जीजा राजेश कुमार की बाइक लेकर पास में शेरपुर मोड़ की ओर पेट्रोल भराने जा रहा था. तभी बरबीघा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः नवादा: जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस


लोगों ने सड़क जाम कियाः हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. घंटों जाम लगा रहा. सूचना के बाद डीएसपी पकरीबरावां घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने समझा- बुझाकर जाम को हटवाया. लोगों का कहना था कि ट्रैक्टर बालू अनलोड कर कहीं से आ रहा था. उसे बालू लोड करने की हड़बड़ रहती है. इसलिए हादसा होता है. बालू के अवैध ढुलाई के कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस, बालू के अवैध उत्खनन को रोकने में विफल रही है. ऐसे में जब कोई हादसा होता है लोग सड़क पर उतर जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.